अमरोहा : दिवाली पर्व को लेकर अलर्ट पुलिस, व्यापारियों से कर रही संवाद
अमरोहा, अमृत विचार। दिवाली को लेकर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने पुलिस को दिन-रात गश्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है। अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार, सीओ और इंस्पेक्टर समेत तमाम पुलिस कर्मियों ने पैदल मार्च निकाला। सर्राफा बाजार समेत अन्य बाजारों में सुरक्षा संबंधी वार्ता की और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दिवाली को लेकर भीड़भाड़ वाले इलाके, सर्राफा बाजार समेत अन्य बाजारों में पुलिस की पैनी नजर रहेगी। व्यापारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बाजारों में पैदल घूमकर व्यापारियों से संवाद कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी व्यापारियों को जागरूक किया जा रहा है। दुकानदारों से सुरक्षा के लिए दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा गया है।
संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। त्योहारों के समय अगर कोई व्यक्ति माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को हसनपुर, गजरौला और मंडी धनौरा समेत अन्य थाना क्षेत्रों के बाजारों में पैदल मार्च निकाला गया। उनका कहना है कि आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।
कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर एएसपी ने किया बाजार का निरीक्षण
हसनपुर। आगामी त्योहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत मुख्य बाजार में अपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों के साथ संवाद करते हुए निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आगामी त्योहार धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन एवं भैयादूज पर बाजारों में सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त करने एवं कस्बे में शांति-व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने मुख्य बाजार में पैदल गश्त कर जायजा लिया। व्यापारियों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन के कार्य को जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक ने आंबेडकर पार्क से वर्मा मार्केट, इंदिरा चौक, पुरानी तहसील, पंसारा बाजार, बाजार बजाज व सर्राफा बाजार में पैदल गश्त की। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार, कस्बा इंचार्ज विकास कुमार, व्यापारी नेता मुकेश गुप्ता, संदीप गुप्ता, तरुण अग्रवाल, मोहित अग्रवाल व रवि शंकर शर्मा आदि रहे।
पैदल मार्च से कराया सुरक्षा का अहसास
मंडी धनौरा। दिवाली पर्व के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है। नगर में प्रवेश करने वाले मार्गों पर पुलिस नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। प्रतिदिन क्षेत्र में बाजार और भीड़-भाड वाले क्षेत्र में पुलिस की फुट पेट्रोलिंग जारी है।
इसी क्रम में सोमवार को जनमानस को सुरक्षा का बोध कराने के लिए एडिशनल एसपी राजीव कुमार ने थानाध्यक्ष निशांत राठी व कस्बा चौकी प्रभारी दिनेश शर्मा के संग भीड़ भाड़ वाले स्थान व सर्राफा बाजार में भ्रमण किया। सर्राफा व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह सतर्क रहकर ड्यूटी निभाएं तथा संदिग्ध व्यक्ति या वाहनों की निरंतर चेकिंग करें। अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि बाजार में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने व्यापारियों से दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने को भी कहा।
सर्राफा समेत बड़े बाजारों में पहुंचे एएसपी
गजरौला। दिवाली को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ श्वेताभ भास्कर और प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन समेत तमाम पुलिस कर्मियों ने सर्राफा समेत बड़े बाजारों में पैदल गस्त करते हुए व्यापारियों से सुरक्षा संबंधी चीजों को लेकर वार्ता करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली के त्योहार को लेकर पुलिस सतर्क है। पुलिस की भीड़भाड़ वाले इलाकों, सर्राफा बाजार समेत बड़े बाजारों में पैनी नजर है। दिवाली को लेकर बाजारों में रौनक दिखने लगी है। व्यापारी वर्ग के लोग दीपावली की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हैं। दिवाली के मौके पर बाजारों में काफी भीड़ रहती है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बाजारों में पैदल घूमकर व्यापारियों से सीधे संवाद कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जागरूक किया गया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने बताया कि त्योहार के मौके पर बड़े बाजारों में पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: सऊदी से लौट रहे युवक व उसके भाई की सड़क हादसे में मौत
