रुद्रपुर: ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, एक की हालत नाजुक
रुद्रपुर, अमृत विचार। काशीपुर हाईवे पर रविवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान ट्रक चालक युवक की बाइक को छह किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गए। जिसके बाद पुलिस व राहगीरों ने घेराबंदी का चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बरखेड़ा थाना आईटीआई काशीपुर निवासी आलम अपनी बाइक से काशीपुर जा रहा था कि काशीपुर फ्लाईओवर के समीप शिवपुर रोड दिनेशपुर निवासी 30 वर्षीय अर्जुन राय ने बाइक सवार से लिफ्ट ली थी और बाइक पर बैठकर दोनों युवक कुछ ही किलोमीटर पर पहुंचे ही थे कि अचानक तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक छिटक कर सड़क पर जा गिरे और बाइक ट्रक के आगे वाले हिस्से में फंस गई।
हादसे में अर्जुन राय की मौत पर ही मौत है, जबकि आलम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को स्थानीय राहगीरों ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के वक्त ट्रक के आगे फंसी बाइक को चालक छह किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। जिस कारण ट्रक के नीचे से उठी चिंगारी को उठा देख लोगों ने चौराहे पर तैनात पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद पुलिस व राहगीरों ने घेराबंदी कर चालक को ट्रक के साथ ही दबोच लिया और कोतवाली लेकर आ गई। उधर, युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया और पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल युवक आलम की हालत नाजुक बनी हुई है।
