अमरोहा: सिवौरा गांव के हेड कांस्टेबल की बुखार से मौत, मेरठ में उपचार के दौरान तोड़ा दम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा/डिडौली, अमृत विचार। जिले में बुखार का कहर जारी है। पूरे जिले में लोग लगातार बुखार की चपेट में आ रहे हैं। अभी तक बुखार से जनपद में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। अब डिडौली कोतवाली क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस के हेड कांस्टेबल की बुखार के कारण मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। उधर जिला अस्पताल में सोमवार को बुखार से पीड़ित 10 मरीज भर्ती हुए हैं।

डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिवौरा निवासी अजीत सिंह (42) उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। मौजूदा समय में उनकी तैनाती जनपद रामपुर की पुलिस लाइन में चल रही थी। बताया गया कि कुछ दिन पहले बरेली में ट्रेनिंग के दौरान अजीत सिंह को बुखार आया था। इसके बाद लगातार उनकी हालत बिगड़ती गई। पहले बरेली के अस्पताल में उनका उपचार किया गया लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

 इसके बाद परिवार के लोगों ने उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सोमवार सुबह अजीत सिंह की मौत हो गई। अजीत सिंह की मौत से उनकी मां कश्मीरी, पत्नी सोनम व दो बेटों और एक बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। दूसरी ओर मुख्य चिकित्साधीक्षक प्रेमा पंत ने बताया कि सोमवार को बुखार से पीड़ित 10 मरीजों को भर्ती कराया गया है। सभी मरीजों की जांच कराई गई है, लेकिन किसी में भी डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : दिवाली पर्व को लेकर अलर्ट पुलिस, व्यापारियों से कर रही संवाद

संबंधित समाचार