Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ की पहले चरण की 20 सीटों पर लगभग 71 प्रतिशत मतदान
Chhattisgarh Chunav 2023। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का आगाज आज से हो गया है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के पहले चरण की घुर नक्सल इलाके की 10 सीटों सहित 20 सीटों पर मतदान आज शान्तिपूर्ण समाप्त हो गया। लगभग 71 प्रतिशत मतदान हुआ है।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर में 75.51 प्रतिशत,बस्तर में 72.41 प्रतिशत,बीजापुर में 40.98 प्रतिशत,मोहला मानपुर में 76 प्रतिशत, सुकमा में 50.12 प्रतिशत,कोण्डागांव में 75.35 प्रतिशत दंतेवाड़ा में 62.55 प्रतिशत तथा नारायणपुर में 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही राजनांदगांव में 75.10 प्रतिशत, कबीरधाम में 72 प्रतिशत तथा खैरागढ़ में 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। शाम पांच के बाद में भी कुछ मतदान केन्द्रों के परिसर में मतदाता मौजूद थे,इससे मतदान प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है।
इस चरण में जिन प्रमुख नेताओं का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में कैद हो गया उसमें पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह भी शामिल है। उनकी हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव में भी इस चरण मे मतदान हुआ। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की चित्रकोट सीट,राज्य के वरिष्ठ मंत्री मोहम्मद अकबर की सीट कवर्धा,वरिष्ठ मंत्री कवासी लखमा की सीट कोन्टा तथा वरिष्ठ मंत्री मोहन मरकाम की सीट कोन्डागांव में भी आज ही मतदान हुआ।
भाजपा के चार वरिष्ठ नेताओं पूर्व मंत्री केदार कश्यप की सीट नारायणपुर,पूर्व मंत्री महेश गागड़ा की सीट बीजापुर तथा पूर्व मंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेन्ड़ी की सीट कोन्डागांव में भी मतदान सम्पन्न हुआ। नक्सल प्रभावित दस विधानसभा क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में मतदान तीन बजे समाप्त हो गया। इन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था। जबकि 10 विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।
इन सीटों पर मतदान सवेरे आठ बजे शुरू था। मतदान के लिए कुल 5304 मतदान केन्द्र बनाए गए थे ,इनमें 102 आदर्श मतदान केन्द्र जबकि 200 सौ संगवारी मतदान केन्द्र थे। इसके साथ ही 20-20 मतदान केन्द्र दिव्यांगों एवं युवा मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किया गया। 5304 मतदान केन्द्रों में 2431 मतदान केन्द्रों पर बेव कास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में दो विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव एवं कवर्धा में प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक थी इस कारण इस क्षेत्र में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो –दो ईवीएम मशीने लगाई गई थी।
प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन 20 सीटों में से 12 बस्तर संभाग की तथा आठ दुर्ग संभाग की हैं। इनमें से 19 पर कांग्रेस का कब्जा हैं।
पिछली बार आम चुनावों में कांग्रेस ने 17 सीटे जीती थी जबकि भाजपा ने राजनांदगांव एवं दंतेवाड़ा सीट पर तथा जनता कांग्रेस ने खैरागढ़ सीट पर जीत दर्ज की थी। दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मौत होने तथा खैरागढ़ विधायक देवब्रत सिंह के आकस्मिक निधन के बाद हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने दोनो सीटो पर कब्जा कर लिया था। इस समय इन 20 सीटों में एक मात्र राजनांदगांव सीट से डा.रमन सिंह भाजपा के विधायक हैं।
चुनाव आयोग की अनुसार, छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक के वोटिंग आंकड़ों के मुताबिक 70.87 फीसदी मतदान हुआ है। ये आंकड़े अभी बदल सकते हैं, क्योंकि ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं।
दोपहर 3 बजे तक छत्तीसगढ़ में 60.92% मतदान हुआ।
छत्तीसगढ़ में 1 बजे तक 44.55% वोटिंग हुई है।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 20 विधानसभा क्षेत्रों में से नक्सल प्रभावित दस विधानसभा क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सवेरे सात बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे समाप्त हो जायेगा जबकि 10 विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सवेरे आठ बजे मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक यहां मतदान होगा।
मतदान के लिए कुल 5304 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं,इनमें 102 आदर्श मतदान केन्द्र जबकि 200 सौ संगवारी मतदान केन्द्र है।इसके साथ ही 20-20 मतदान केन्द्र दिव्यांगों एवं युवा मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किया जा रहा है। 5304 मतदान केन्द्रों में 2431 मतदान केन्द्रों पर बेव कास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में दो विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव एवं कवर्धा में प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक हैं इस कारण इस क्षेत्र में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो –दो ईवीएम मशीने लगाई गई है। प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं जिनमें 198 पुरूष तथा 25 महिला हैं।
प्रथम चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
प्रथम चरण में निर्वाचन हेतु कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान आरंभ होने के बाद मंगलवार को लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और उम्मीद जताई कि प्रदेश में न्याय युक्त शासन तथा लोकतंत्र के प्रति भरोसा बरकरार रहेगा।
छत्तीसगढ़ में 1 बजे तक 44.55% वोटिंग हुई है।
छत्तीसगढ़ में 93 वर्षीय व्यक्ति ने मतदान किया
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में आज बस्तर विधानसभा चुनाव में एक 93 वर्षीय व्यक्ति ने मतदान किया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर निर्वाचन क्षेत्र के भैसा कनार गांव के निवासी 93 वर्षीय शेर सिंह ने वोट डाला।
स्थानीय लोगों और चुनाव पर्यवेक्षकों का ध्यान खींचा है। बस्तर जिले के एक छोटे से गांव भैसा कनार में कुल 93 मतदान केंद्र हैं और यह उन केंद्रों में से एक है जहां शेर सिंह ने दो अन्य वरिष्ठ महिला नागरिकों के साथ अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया। दो अन्य वरिष्ठ मतदाताओं में दो महिलाएं शामिल है।
1930 में जन्मे शेर सिंह ने आज तक कभी चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया था। भानुप्रतापपुर निर्वाचन क्षेत्र में, जिसमें भैसा कनार भी शामिल है, कुल 1,130 पात्र मतदाता हैं, जिनमें से 586 महिलाएं हैं। इस गांव में लोगों ने उम्र की परवाह किए बिना हर वोट के महत्व पर जोर देता है। बस्तर में विधानसभा चुनाव जारी हैं।
3 बजे तक 58.85 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। दोपहर 3 बजे तक 58.85% तक हुआ मतदान। वहीं, वोटिंग के बीच कांकेर और सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ की खबर मिल रही है जिसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की बात कही जा रही है।
छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर लगभग 28 प्रतिशत मतदान
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के पहले चरण की घुर नक्सल इलाके की 10 सीटों समेत कुल 20 सीटों पर 12 बजे तक लगभग 28 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। मतदान शान्तिपूर्ण चल रहा है।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर में लगभग 21 प्रतिशत,बीजापुर में 11 प्रतिशत,मोहला मानपुर में 37 प्रतिशत,राजनांदगांव में 23 प्रतिशत, सुकमा में 14 प्रतिशत,कांकेर में 38 प्रतिशत,कबीरधाम में 28 प्रतिशत, कोण्डागांव में 33 प्रतिशत,खैरागढ़ में 27 प्रतिशत,दंतेवाड़ा में 26 प्रतिशत तथा नारायणपुर में 24 प्रतिशत मतदान की सूचना मिली है।
इस चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से नक्सल प्रभावित दस विधानसभा क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सवेरे सात बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे समाप्त हो जायेगा जबकि 10 विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सवेरे आठ बजे मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक यहां मतदान होगा।
मतदान के लिए कुल 5304 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं,इनमें 102 आदर्श मतदान केन्द्र जबकि 200 सौ संगवारी मतदान केन्द्र है।इसके साथ ही 20-20 मतदान केन्द्र दिव्यांगों एवं युवा मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किया जा रहा है।
5304 मतदान केन्द्रों में 2431 मतदान केन्द्रों पर बेव कास्टिंग की व्यवस्था की गई है।इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में दो विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव एवं कवर्धा में प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक हैं इस कारण इस क्षेत्र में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो –दो ईवीएम मशीने लगाई गई है।
केंद्र सरकार का बजट हमने 5 गुना बढ़ा दिया: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार का बजट हमने 5 गुना बढ़ा दिया है। आपके बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो, इसलिए आदिवासी क्षेत्रों में 500 नए एकलव्य मॉडल स्कूल भी बनाए जा रहे हैं।
11 बजे तक 22.97 प्रतिशत बोट
छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 22.97% वोटिंग हुई है।
छत्तीसगढ़ चुनाव : पहले चरण में सुबह नौ बजे तक लगभग 10 प्रतिशत मतदान दर्ज
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को 20 सीटों पर सुबह नौ बजे तक लगभग 10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह मतदान शुरू हुआ। क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए गश्त के दौरान सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक कमांडो घायल हो गया।
पहले चरण में जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें से 10 पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ तथा दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होगा। शेष 10 सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ तथा शाम पांच बजे समाप्त होगा। राज्य में कांग्रेस के उम्मीदवार और मंत्री कवासी लखमा (कोंटा सीट) और मोहन मरकाम (कोंडागांव) तथा कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप (नारायणपुर) और सावित्री मंडावी (भानुप्रतापपुर) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री केदार कश्यप (नारायणपुर) और लता उसेंडी (कोंडागांव) ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। इस विधानसभा चुनाव में महिला पुलिस आरक्षक सुमित्रा ने भी नारायणपुर निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला। वह 2018 में नक्सलवाद छोड़कर पुलिस में शामिल हुई थीं।
सुमित्रा (34) ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वह नारायणपुर में माओवादियों की आमदई एरिया कमेटी में कमांडर के रूप में सक्रिय थी और दिसंबर 2018 में उन्होंने नक्सली संगठन छोड़ दिया था। सुमित्रा ने कहा, ‘‘मैं जनवरी 2019 में पुलिस बल में शामिल हुई। मुझे खुशी है कि मैंने पहली बार अपने वोट का प्रयोग किया है।’’ नारायणपुर क्षेत्र में भाजपा नेता रतन दुबे के परिजनों ने भी मतदान में हिस्सा लिया।
चुनाव प्रचार के दौरान चार नवंबर को नक्सलियों ने दुबे की हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर 25 महिलाएं समेत 223 उम्मीदवार मैदान में हैं।
उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान के अंतर्गत आने वाली सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। इन सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या 20,84,675 है जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 19,93,937 है। वहीं तृतीय लिंग के 69 मतदाता हैं।
पहले चरण के लिए 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 25,249 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित 10 निर्वाचन क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक है।
शेष दस विधानसभा क्षेत्रों खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, पंडरिया और कवर्धा में मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग 60 हजार जवानों को तैनात किया गया है। जिनमें से 40 हजार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के और 20 हजार राज्य पुलिस के जवान हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए लगभग एक लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से बस्तर संभाग के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 149 मतदान केंद्रों को नजदीकी पुलिस स्टेशन और सुरक्षा शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन और हेलीकॉप्टर के माध्यम से नक्सली गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बम निरोधक दस्ता और श्वान दल को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण की 20 सीटों में से 12 अनुसूचित जनजाति के लिए और एक अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। सबसे अधिक उम्मीदवार राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र (29) में हैं, जबकि सबसे कम उम्मीदवारों की संख्या चित्रकोट और दंतेवाड़ा सीटों पर सात-सात है।
पहले चरण में कांग्रेस से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज (चित्रकोट सीट), मंत्री कवासी लखमा (कोंटा), मोहन मरकाम (कोंडागांव), मोहम्मद अकबर (कवर्धा) और दिवंगत कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा (दंतेवाड़ा) प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं। वहीं भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (राजनांदगांव), राज्य के चार पूर्व मंत्री केदार कश्यप (नारायणपुर), लता उसेंडी (कोंडागांव), विक्रम उसेंडी (अंतागढ़) और महेश गागड़ा (बीजापुर) तथा पूर्व आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम (केशकाल) प्रमुख उम्मीदवार हैं।
कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ ओबीसी नेता और छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन को राजनांदगांव से रमन सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है। राज्य में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी को भानुप्रतापपुर सीट से मैदान में उतारा है।
वहीं, कांग्रेस विधायक अनूप नाग, जिन्हें पार्टी ने टिकट देने से इनकार कर दिया था, अपनी मौजूदा अंतागढ़ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा की शेष 70 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा।
छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर लगभग 15 प्रतिशत मतदान
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के पहले चरण की घुर नक्सल इलाके की 10 सीटों समेत कुल 20 सीटों पर 11 बजे तक लगभग 15 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। मतदान लगभग शान्तिपूर्ण चल रहा है।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर में लगभग 10 प्रतिशत,बीजापुर में 9 प्रतिशत,मोहला मानपुर में 17 प्रतिशत,राजनांदगांव में 14 प्रतिशत, सुकमा में आठ प्रतिशत,कांकेर में 22 प्रतिशत,कबीरधाम में 19 प्रतिशत, कोण्डागांव में 20 प्रतिशत,खैरागढ़ में 12 प्रतिशत,दंतेवाड़ा में 18 प्रतिशत तथा नारायणपुर में 19 प्रतिशत मतदान की सूचना मिली है।
इस चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से नक्सल प्रभावित दस विधानसभा क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सवेरे सात बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे समाप्त हो जायेगा जबकि 10 विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सवेरे आठ बजे मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक यहां मतदान होगा।
मतदान के लिए कुल 5304 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं,इनमें 102 आदर्श मतदान केन्द्र जबकि 200 सौ संगवारी मतदान केन्द्र है।इसके साथ ही 20-20 मतदान केन्द्र दिव्यांगों एवं युवा मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किया जा रहा है। 5304 मतदान केन्द्रों में 2431 मतदान केन्द्रों पर बेव कास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में दो विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव एवं कवर्धा में प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक हैं इस कारण इस क्षेत्र में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो –दो ईवीएम मशीने लगाई गई है।
नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान प्रतिशत अधिक रहने की संभावना: बघेल
सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, 'हमने 5 साल में जो काम किया है उससे नक्सलवाद काफी हद तक पीछे हट गया है। इसी का नतीजा है कि गांवों के अंदर पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। लोग अपने गांव में ही वोट करेंगे। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान प्रतिशत अधिक रहने की संभावना है।'
छत्तीसगढ़ में 9.30 बजे तक वोटिंग का पहला रुझान
कवर्धा - 13%
पंडरिया - 12%
राजनांदगांव - 5%
डोंगरगांव - 12.40%
डोंगरगढ़ - 9%
खुज्जी - 7%
मोहला मानपुर - 9%
खैरागढ़ - 6%
रमन सिंह ने घर पर की पूजा
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले अपने आवास पर पूजा की।
कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद हो रहा मतदान
सुकमा: नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद हो रहा मतदान. मतदान प्रक्रिया सीआरपीएफ 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में हो रही है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा छत्तीसगढ़ के भाइयों-बहनों को कांग्रेस की गारंटी पर भरोसा है। हमने करके दिखाया है। छत्तीसगढ़ को विकास का मॉडल बनाया है।
छत्तीसगढ़ के भाइयों-बहनों को कांग्रेस की गारंटी पर भरोसा है। हमने करके दिखाया है। छत्तीसगढ़ को विकास का मॉडल बनाया है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 7, 2023
छत्तीसगढ़ को हमारी गारंटी है-
🔹20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी
🔹धान पर MSP 3200 रू
🔹 किसानों का कर्ज माफ
🔹 KG से PG तक शिक्षा मुफ्त
🔹 तेंदूपत्ता प्रति…
प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़, मिजोरम के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ और मिजोरम में जारी मतदान के बीच दोनों राज्यों के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं को दिए संदेश में कहा कि राज्य में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है।
छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2023
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई।’’ उन्होंने मिजोरम के लोगों से भी बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मैं मिजोरम के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। मैं खासतौर से युवा और पहली बार वोट डालने वाले लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत बनाने का आग्रह करता हूं।’’ छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर और मिजोरम में सभी 40 सीटों पर मंगलवार को मतदान हो रहा है।
नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। जवान चुनावी ड्यूटी में लगा था।
