विशेष साक्षात्कार: 'राम तेरी गंगा मैली' से रजा मुराद का क्यों है जज्बाती रिश्ता, जानने के लिए पढ़ें खबर
रामपुर, अमृत विचार। प्रसिद्ध अभिनेता रजा मुराद ने मंगलवार को देश-दुनिया के अलावा फिल्मों पर अमृत विचार से खुलकर बातचीत की। रजा मुराद को अपनी फिल्मों में सबसे अधिक पसंद हिना में निभाया गया किरदार लगता है। जबकि, उनका जज्बाती रिश्ता राज कपूर की सुपर हिट फिल्म राम तेरी गंगा मैली से है। राजनीति में कदम रखने को उन्होंने सिरे से नकार दिया। यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग इसके अलावा हमास और इजराइल के बीच छिड़ी जंग पर दो टूक कहा कि इसमें यूएनओ को हस्तक्षेप कर तत्काल जंग बंद कराना चाहिए। कहा कि ताज्जुब है कि तमाम मुल्क तमाशाई बने हुए हैं।
रजा मुराद ने कहा कि वह रामपुर और रामपुर वालों से बेहद मोहब्बत करते हैं। उनके वालिद मुराद खां का वर्ष 1938 में एक मोर्चा निकालने पर नवाब रजा अली खां से टकराव हो गया था और नवाब ने उन्हें 24 घंटे के भीतर रियासत से निकलने का फरमान जारी कर दिया था। वह रामपुर रियासत में वकालत करते थे। लेकिन नवाब के फरमान के कारण उनके पिता मुंबई पहुंचे और लेखक बनना चाहते थे। वह एक कहानी लेकर उस समय के सुपरहिट निर्माता निर्देशक महबूब खां के पास पहुंचे। महबूब खां ने कहानी एक तरफ रख दी और उन्हें फिल्म नजमा में एक रोल दे दिया और वह कामयाबी की सीढ़ियों को चढ़ते गए।
रजा मुराद ने बताया कि उन्होंने वर्ष 1971 में फिल्म दुनिया में कदम रखा और पांच सौ ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी पसंदीदा फिल्म हिना है। राम तेरी गंगा मैली से जज्बाती लगाव है। कहा कि चुनाव जीतना मुश्किल नहीं है लेकिन, चुनाव जीतने के बाद लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना आसान काम नहीं है। संदेश दिया कि जनता सोच समझकर वोट करे ताकि अवाम भविष्य सुरक्षित रहे।
ये भी पढ़ें : रामपुर: आजम खां का नाम लिए बिना फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने कह दी बड़ी बात, जाने क्या सुनने के लिए लग गया रोड पर जाम
