रामपुर: आजम खां का नाम लिए बिना फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने कह दी बड़ी बात, जाने क्या सुनने के लिए लग गया रोड पर जाम
रामपुर, अमृत विचार: प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि वह अदालत के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। सिर्फ इतना कहेंगे कि अगर आजम खां के साथ कोई हकतल्फी हुई है तो अदालतों के दरवाजे खुले हैं। उन्हें शिकवा है शिकायत है तो बड़ी अदालतें हैं उनके दरवाजे खुले हुए हैं, वह उनका दरवाजा खटखटा सकते हैं।
रजा मुराद सोमवार की रात को रामपुर पहुंचे और शाहबाद गेट स्थित एक चाय के होटल के बाहर अनौपचारिक बातचीत में कहा कि उन्हें रामपुर से बेहद लगाव है क्योंकि रामपुर में उनके आबाव अजदाद (पूर्वज) के मजारात हैं। उनका बचपन यहीं बीता है और शहर के मोहल्ला नज्जू खां में इब्तेदाई (आरंभिक) तालीम हासिल की है। उन्होंने कहा कि रामपुर में रहकर हिन्दी और उर्दू को बोलना सीखा।
इस बातचीत के दौरान शाहबाद गेट चौराहे पर काफी जाम लग गया और पुलिस को जाम खुलवाना पड़ा। लोग रजा मुराद के साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले हो रहे थे। उन्होंने अपने शहर के किसी भी शख्स को निराश नहीं किया सभी के साथ सेल्फी खिंचवाई और हाथ मिलाया और उनकी खैरियत पूछी।
बातचीत आगे बढ़ी तो कहा कि उन्हें रामपुर की मोहब्बत खींच लाती है और बचपन की बहुत सी यादें हैं और उनकी जिंदगी में रामपुर का बहुत बड़ा योगदान है। रजा मुराद के हाथ में डंडा देखकर जब सवाल किया तो तपाक से जवाब दिया कि यह डंडा बुढ़ापे का नहीं है उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है। कहा कि बुढ़ापे का असर अभी तक हुआ नहीं है बुढ़ापा अभी कोसों दूर है।
सियासत के संबंध में एक सवाल के जवाब में कहा कि जब कोई सियासत में आता है तो लोग इस्तकबाल हार पहनाकर करते हैं लेकिन उस फूलों के हार में कांटे भी लगे होते हैं और ताज में भी कांटे लगे होते हैं। आजम खां के जेल में बंद होने की बाबत सलाह दी कि वह बड़ी अदालत में जाकर अपनी बेगुनाही को साबित करें और जो भी अदालत का फैसला आए उसे सिर झुकाकर सभी को तस्लीम करना चाहिए।
रामपुर पब्लिक स्कूल के बंद होने की बाबत कहा कि रामपुर पब्लिक स्कूल क्यों बंद किया गया उसकी तफ्सील उन्हें नहीं मालूम लेकिन, हर बच्चे को आला तालीम हासिल करने का हक हासिल है। मजेदार बात यह है कि पूरी गुफ्तुगू में रजा मुराद ने एक बार भी पूर्व मंत्री आजम खां का नाम नहीं लिया।
ये भी पढ़ें : रामपुर: सफाईकर्मी से बोला सभासद, घर की सफाई नहीं की तो जान से मार दूंगा
