Jalaun News: BSNL ऑफिस के एजीएम 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, फ्रेंचाइजी देने के बदले मांगे थे पैसे
जालौन में बीएसएनएल ऑफिस के एजीएम 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार।
जालौन में बीएसएनएल ऑफिस के एजीएम 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए। फ्रेंचाइजी देने के बदले में पैसे की मांग की थी।
जालौन, अमृत विचार। डकोर क्षेत्र में नेटवर्क फैलाने की फ्रेंचाइजी लेने के लिए उरई शहर के एक ठेकेदार ने बीएसएनएल ऑफिस में आवेदन किया था। ठेकेदार के मुताबिक फ्रेंचाइजी देने के बदले में एजीएम वेद प्रकाश ने उससे 20 हज़ार रिश्वत मांगी थी।
काफी प्रयास के बाद भी जब बिना रिश्वत दिए फ्रेंचाइजी उसे न मिली तो ठेकेदार ने इसकी शिकायत सीबीआई एसीबी लखनऊ की तो तय प्लान के तहत सोमवार शाम को टीम ने ठेकेदार को एजीएम वेद प्रकाश को रिश्वत देने के लिए अपने पाउडर लगे नोटों के साथ भेजा और जैसे ही वेद प्रकाश ने रुपए लिए तभी उसे टीम ने पकड़ लिया।
इस पूरे घटनाक्रम से बीएसएनल ऑफिस में हड़कंप मच गया और किसी भी कर्मचारी को अंदर बाहर नहीं होने दिया गया। देर शाम को टीम एजीएम वेद प्रकाश को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
ये भी पढ़ें- Kanpur Kushagra Murder: रिमांड के दौरान हुआ खुलासा... अल्लाह हू अकबर लिखकर पुलिस को करना चाहते थे गुमराह
