रामनगर: मालधन डिग्री कालेज में प्रीति बनी अध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। मालधन डिग्री कालेज में छात्र परिषद की अद्यक्ष प्रीति को चुना गया। जब कि सलौनी छात्रा उपाध्यक्ष, रविन्द्र सिंह को छात्र उपाध्यक्ष,अंजली सचिव,रितेश कुमार उप सचिव, शिवानी पुत्री श्री शंकर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि चुनी गई।

बता दें इस बार मालधन के विद्यार्थियों ने छात्र संघ के स्थान पर छात्र परिषद बनाए बनाये जाने की मांग कालेज प्रशासन से की थी जिसे स्वीकार भी कर लिया गया था। मंगलवार को आम सहमति से बनी छात्र परिषद ने विश्वास दिलाया कि वह महाविद्यालय के लिए कार्य करेगी।

पदाधिकारीयों ने राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में बी०एस०सी० एवं बीकॉम की कक्षाओं का संचालन करवाना अपनी प्राथमिकता बताया। प्रोफेसर डा. जीसी पन्त मुख्य कुलानुशासक एवं प्रो मनोज कुमार छात्रसंघ प्रभारी की देख-रेख में बनी छात्र परिषद राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ के चयनित पदाधिकारियों को प्राचार्या डॉ सुशीला सूद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उन्हे प्रमाण पत्र प्रदान किये।

संबंधित समाचार