कांग्रेस की अजमेर में 10 नवंबर को निकलेगी गारंटी यात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में कांग्रेस की कांग्रेस गारंटी यात्रा दस नवम्बर को धनतेरस के दिन निकलेगी। अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी गांरटी यात्रा की अगवानी करेगी। उसके बाद अजमेर उत्तर क्षेत्र में दरगाह मार्ग स्थित देहलीगेट से रवाना होकर महावीर सर्किल पहुंचेगी जहां महिला संवाद कार्यक्रम होगा। फिर बजरंगगढ़ चौराहा से अम्बेडकर सर्किल होते हुए यहां ठहराव लेगी और यहां जनता संवाद आयोजित होगा।

अजमेर शहर अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि यह यात्रा उत्तर क्षेत्र में घूमने के बाद अजमेर दक्षिण क्षेत्र के केसरगंज, अलवरगेट पहुंचेगी जहां सेंट पाल स्कूल चौराहे पर 'युवा संवाद' कार्यक्रम होगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सात गारंटियों के बारे जनता को बताने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया है। यात्रा में यात्रा से जुड़े प्रदेश प्रभारी भी आयेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य के सातों संभाग में कांग्रेस गारंटी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है और मंगलवार को राजधानी जयपुर में इसका शुभारंभ हुआ। 

ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने कहा- विधानसभा चुनाव के नतीजे ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए करेंगे ‘फेविकोल’ का काम 

संबंधित समाचार