ओडिशा: मवेशी से टकराने के बाद ट्रेन पटरी से उतरी
डेमो इमेज
भुवनेश्वर। पूर्वी तट रेलवे (ईसीओआर) ने कहा कि ओडिशा के संबलपुर जिले में बुधवार शाम एक मवेशी से टकराने के बाद एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित हैं। ईसीओआर ने एक बयान में कहा कि सरला-संबलपुर खंड पर अचानक एक भैंस के रेलवे ट्रैक पर आ जाने से शाम करीब छह बजकर 25 मिनट पर झारसुगुड़ा-संबलपुर पैसेंजर विशेष ट्रेन के एक कोच के चार पहिए पटरी से उतर गये।
हादसे में भैंस की मौत हो गई। संबलपुर के मंडल रेल प्रबंधक और उनकी टीम अवरुद्ध लाइन पर परिचालन शुरू कराने के लिए मौके पर पहुंच गई। एक अधिकारी ने बताया कि रात आठ बजकर 35 मिनट पर 30 किमी प्रति घंटे की निम्न गतिसीमा के साथ ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया।
ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी ने मल्लिकार्जुन खरगे का किया अपमान : कांग्रेस
