बरेली: जंगल में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन
बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में बीती शाम जंगल में घास लेने गई महिला का गुरुवार सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका के हाथों से चांदी के कड़े और पैर से चांदी की पाजेब गायब देखकर लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के साथ ही एसएसपी, एसपी ग्रामीण, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। साथ ही जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के थानपुर गांव निवासी रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी मिहीलाल की 65 वर्षीय पत्नी ओमवती बुधवार शाम करीब 3 बजे घास लेने के लिए खेत की तरफ गई थी। लेकिन वापस घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों की काफी खोजबीन के बाद भी महिला का कोई पता नहीं चल सका। वहीं आज सुबह ग्रामीणों ने दिल्ली हाइवे के किनारे जंगल में पुराने ढाबे के खंडहर की दीवार के पीछे एक महिला का शव पड़ा हुआ देखा और कुछ ही दूरी पर घास की गठरी पड़ी हुई थी। जिसकी जानकारी उन्होंने ग्राम प्रधान को दी।
जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। वहीं शव मिलने की सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडे के साथ ही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए।
इस दौरान पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान ओमवती के रूप में की। परिजनों ने बताया कि मृतका के हाथों में से चांदी के कड़े और पैर से चांदी की पाजेब गायब हैं। जिससे उन्होंने लूट के बाद हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही मामले के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं।
ये भी पढ़ें-