मुरादाबाद: 15 साल पहले ट्रेन से कूदकर फरार हुआ था कत्ल का आरोपी, भेस बदल सिक्योरिटी गार्ड की कर रहा था नौकरी, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार।  जीआरपी ने फरार 40 हजार का इनामी आरोपी पकड़ा। यह पिछले 15 साल पहले चांदपुर में ट्रेन से कूदकर फरार हो गया था। यह अपनी पहचान छुपाकर दिल्ली में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था। जीआरपी को बहन के मोबाइल के सहारे आरोपी का क्लू मिला। 

गुरुवार को जीआरपी थाना पर पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 से फरार चल रहे हत्या और दहेज उत्पीड़न के फरार आरोपी राजीव को दिल्ली से पकड़ लिया। इस पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी को जीआरपी बड़ी कामयाबी मान रही है। पुलिस ने  
मुरादाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के टाउन हॉल निवासी राजीव उर्फ राजू को दहेज उत्पीड़न के मामले में देहरादून से तिलक नगर स्थित रोहिणी दिल्ली कोर्ट में पेश करना था। इसको मसूरी एक्सप्रेस से पुलिस ले जा रही थी।

चांदपुर के पास में सुबह में करीब 3:50 पर जब ट्रेन कुछ धीमी हुई,तो यह लघुशंका को कहकर चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया था। देहरादून की जेल में एक हत्या के मामले में बंद था। उन्होंने बताया कि फरार होने के बाद यह करीब 6 माह मुजफ्फरनगर में अपने दोस्त के घर रहा और फिर काम की तलाश में कानपुर चला गया।  इसने वहां के बाद रामनगर उत्तराखंड में जूते की फैक्ट्री में काम किया और वहां से मुंबई चला गया। यह वर्ष 2010 में दिल्ली आ गया और अपना नाम विवेकदास पुत्र शंकरदास निवासी मकान नंबर 202 नियर सेंटजोन पब्लिक स्कूल पमैदान गढ़ी थाना महरौली दिल्ली बदलकर निवास कर रहा था ।इसने यहां पर कुछ दिन सब्जी बेचने का काम किया। इसके बाद से वह  जी 4 एस सुरक्षा कंपनी में गार्ड की नौकरी कर रहा था।

एसपी ने बताया कि इसके बहन के मोबाइल पर जन्म दिन का संदेश आया था, जहां से इसका क्लू मिला। तब से ही जीआरपी इसे पकड़ने में लगी थी।इस पर 40 हजार का इनाम घोषित है। फरार होने पर मुरादाबाद जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज था। इसे पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक राजन शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज पंवार,अरदश खान, राजीव कुमार, तेजेंद्र सिंह, कुलदीप कुमर, वैभव कुमार, अरुण सिंह रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बुर्जुग किन्नरों के लिए सरकार बनाएगी गरिमा गृह, ट्रांसजेंडर कार्ड भी किए जाएंगे जारी

संबंधित समाचार