मुरादाबाद : बुर्जुग किन्नरों के लिए सरकार बनाएगी गरिमा गृह, ट्रांसजेंडर कार्ड भी किए जाएंगे जारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

60 वर्ष या उससे अधिक वाले बुजुर्ग किन्नर होंगे पेंशन के हकदार, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी मिलेगा लाभ

मुरादाबाद, अमृत विचार। हर व्यक्ति की खुशी में शामिल होकर उन्हें लंबी उम्र की दुआ देने वाले किन्नरों के लिए सरकार ने पहल की है। जिससे उन्हें अलग पहचान मिलेगी। इसके लिए जनपद के सभी किन्नरों को ट्रांसजेंडर कार्ड (टीजी कार्ड) सरकार की ओर से जारी किए जाएंगे। यह उनके किन्नर होने का प्रमाण पत्र होगा जा उनके पहचान पत्र (आईडी) के रूप में भी काम आयेगा। यूनिक कार्ड अधिकारों को संरक्षित करने के साथ ही उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाएगा।

किन्नरों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए उनके पहचान पत्र बनाए जाने लगे हैं। यह कार्य समाज कल्याण विभाग ने शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी की ओर से यह पहचान पत्र जारी करने के बाद उन्हें आयुष्मान कार्ड की योजना के लाभ मिल सकेंगे। किन्नरों के परिवार में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार की ओर से पढ़ाई लिखाई भत्ते के साथ छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र वाले किन्नरों को पेंशन योजना का लाभ भी मिल मिलेगा। साथ ही बुजुर्ग किन्नरों के लिए सरकार के प्रस्ताव में गरिमा गृह बनाने की योजना भी है। जोकि जल्द ही धरातल पर होगी। वृद्ध किन्नरों के लिए गरिमा गृह में खाने पीने और पहने से लेकर अन्य सभी सुविधा भी दी जाएंगी।

सरकार इसके अलावा किन्नरों के लिए आवासीय योजना में आरक्षण देने के लिए प्रस्ताव बना रही है। जिसमें वे प्रत्येक जिले में चलाई जा रही आवासीय योजना में आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें आवास की निर्धारित किस्तों में भी अलग से लाभान्वित किया जाएगा। मंडल में किन्नरों की बढ़ती संख्या का हर जिले से रिकार्ड मंगाया जा रहा है। जिसमें चयनित किये गए किन्नरों के जन्मतिथि से लेकर उसके पूरे परिवार का डाटा भी होगा। इसमें आवेदन करने वाले किन्नरों का मेडिकल प्रशिक्षण कराया जाएगा। मेडिकल मुख्य चिकित्साधिकारी समेत चार डॉक्टरों का पैनल करेगा। जिसका गठन जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व किया जाएगा।

टीम द्वारा मेडिकल रिपोर्ट में गलत पाए जान उस आवेदक को योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। जनपद में योजना का प्रचार प्रसार अधिक संख्या में रहने स्थान पर कैंप लगाकर किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में 13 किन्नरों ने इस योजना के लिए आवेदन किया है। जिनको विभाग द्वारा टीजी कार्ड जारी किया जा रहा है।

योजना में जनपद के सभी किन्नरों लाभ दिया जाएगा। चाहे वो प्राकृतिक रूप से किन्नर हो या फिर कोई पुरुष या महिला किन्नर बनी हो। विभाग की ओर से सर्वे किया जाएगा। जिसमें किन्नरों को चयनित कर उन्हें ट्रांसजेंडर योजना में शामिल किया जाएगा। योजना में शामिल किन्नरों के राशन कार्ड पर उनकी पहचान भी अंकित की जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने किन्नरों को उनके अधिकार दिलाने की पहल में ठोस कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 24वीं वाहिनी पीएसी को बैरक निर्माण को फिर मिले 99.87 लाख

संबंधित समाचार