सीएम शिंदे ने कहा- प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार मुंबई की सड़कों को धोकर और निर्माण स्थलों से मलबा हटाकर प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करेगी।

इस मुद्दे पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद शिंदे ने संवाददाताओं से कहा उन्होंने बढ़ते प्रदूषण स्तर से निपटने के तरीकों पर पर्यावरण मंत्रालय, निकाय प्रमुखों, राज्य के अन्य हिस्सों के जिला अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। 

मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर प्रदूषण को रोकने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है। बृहन्मुंबई नगर महापालिका (बीएमसी) को पानी का उपयोग करके सड़कों को साफ करने के लिए अधिक कार्यबल का उपयोग करने और इस उद्देश्य के लिए टैंकर किराए पर लेने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण स्थलों पर फॉगर्स (गहन सफाई के माध्यम से धुंध पैदा तैयार करने वाले उपकरण) का उपयोग किया जाना चाहिए, जबकि प्रशासन को शहर में पेड़ों की कटाई रोकने के लिए ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है। 

ये भी पढे़ं- कर्नाटक में लंबित बिलों के भुगतान के लिए ठेकेदारों से आठ फीसदी कमीशन मांगा जा रहा: येदियुरप्पा

 

संबंधित समाचार