बरेली: IG ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े लूट, वारदात से फैली दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। आईजी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर आज दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से शहर में हड़कंप मच गया। इस घटना में एक कैशियर की आंखों में मिर्ची स्प्रे डालकर दो लुटेरे रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए।

गनीमत रही कि घटनास्थल से गुजर रहे ई-रिक्शा सवार महिला के शोर मचाने पर रास्ते में ड्राई फ्रूट विक्रेता ने एक लुटेरे को दबोच लिया। जिसके पास से लूट की रकम, एक तमंचा और मिर्ची स्प्रे बरामद हुई है। वहीं दूसरा लुटेरा भाग गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस पकड़े गए आरोपी को लेकर कोतवाली पहुंची, जिसके कुछ देर बाद दूसरे लुटेरे को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले कपिल अग्रवाल चॉकलेट के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। जिनका ईंट पजाया चौराहे पर एसबी टेलीकॉम नाम से शोरूम है। जहां प्रेमनगर थाना क्षेत्र निवासी शरद सक्सेना कैशियर के पद पर कार्यरत हैं। आज दोपहर कैशियर स्कूटर से सिविल लाइंस स्थित एक बैंक की शाखा में डेढ़ लाख रुपये जमा करने जा रहे थे। 

इस दौरान वह कंपनी गार्डन होते हुए आईजी कार्यालय से चंद कदमों की दूरे पर सर्किट हाउस के पास पहुंचे ही थे, कि एक लुटेरे ने उन्हें रोककर तमंचा तान दिया और मिर्ची स्प्रे डालकर रुपये का बैग लूटकर वहां मौजूद अपने एक अन्य साथी के साथ कंपनी गार्डन की तरफ भागने लगा, लेकिन इस दौरान उसी दिशा में ई-रिक्शा पर बैठी जा रही महिला ने लुटेरों को देखकर शोर मचा दिया।

जिसकी आवाज सुनकर रास्ते में ड्राईफ्रूट बेच रहे किशोर गुजराती ने साहस दिखाते हुए पड़ोसी फुटपाथ विक्रेताओं के साथ मिलकर एक लुटेरो को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। साथ ही घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जहां पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची। 

इसके बाद उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी को भी दबोच लिया गया। इस घटना को लेकर फुटपाथ विक्रेताओं ने बताया कि ई-रिक्शा सवार महिला के कहने पर उन्होंने पीछा कर एक लुटेरे को दबोच लिया, लेकिन दूसरा भागने में सफल रहा।

इस दौरान ड्राईफ्रूट विक्रेता किशोर गुजराती का मोबाइल भी गायब हो गया। वहीं पकड़े गए लुटेरे की प्रयागराज में कर्नलगंज के छोटा बागड़ा नया बाजार के रहने वाले अनुज भारती के रूप में पहचान हुई है। जो चार दिन पहले ही बरेली में बीसलपुर रोड स्थित ग्रीन पार्क के सामने रहने वाले जयंत के पास आया हुआ था। दोनों ने दीपावली पर खर्च के लिए लूट का प्लान बनाया था। लेकिन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सीओ फर्स्ट श्वेता कुमारी यादव, कोतवाली इंस्पेक्टर और एसओजी ने वारदात स्थल का जायजा लिया। इसको लेकर सीओ फर्स्ट श्वेता कुमारी यादव ने बताया कि लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने त्योहार को देखते हुए जिले में सतर्कता बढ़ा दी है। लेकिन इस घटना से लोगों में सनसनी फैली हुई है।

ये भी पढे़ं- बरेली: मछली का शिकार करने गए युवक की नाले में डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

 

संबंधित समाचार