रुद्रपुर: भदईपुरा में गैंगवार के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुद्रपुर, अमृत विचार। पांच नवंबर को भदईपुरा में हुए गैंगवार के कारण फायरिंग और प्राणघातक हमले के चार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से एक तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। वहीं हमले में घायल युवकों में से एक की हालत अभी नाजुक बनी है। जिसकी निगरानी पुलिस कर रही है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
गुरुवार को खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि पांच नवंबर को खेड़ा बस्ती निवासी एजाज अपने दोस्त नंदन यादव के साथ भदईपुरा स्थित अपने दोस्त के घर स्कूटी से जा रहा था कि पहले से ही विकेश यादव गैंग में चल रही दुश्मनी के कारण भदईपुरा निवासी विकेश यादव उर्फ विकास यादव, आकाश यादव उर्फ बाडा, अभय सक्सेना उर्फ चाइना, जितेंद्र यादव उर्फ जीतू, हेमंत मिश्रा उर्फ नोनू, आशीष यादव, अंकित थापा, शिवम यादव उर्फ बुढा, अभय यादव, मुकेश कश्यप,आकाश ठाकुर, शिवम गुप्ता उर्फ मुर्गी, कपिल शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवकों को घेर लिया और धारदार हथियारों से हमला शुरू करते हुए तमंचे से कई राउंड फायरिंग की।
इसमें एजाज और नंदन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एजाज की हालत नाजुक बनी हुई है। एसपी सिटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने 13 हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी थी।
बुधवार को सूचना मिली कि हमले के चार आरोपी विकेश यादव उर्फ विकास यादव, आकाश यादव उर्फ बाडा, अभय सक्सेना उर्फ चादना, जितेंद्र यादव उर्फ जीतू को पुरानी गल्ला मंडी के पीछे से गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए। बताया कि फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है और गंभीर रूप से घायल एजाज की स्थिति पर पुलिस निगरानी बनाए हुए है
