लखनऊ : रालोद ने तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारी, कार्यसमिति बैठक कर बनाएंगे रणनीति
लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिये ‘इंडिया’ गठबंधन की मजबूती की वकालत करते हुये राष्ट्रीय लोकदल (रालाेद) के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की एक दर्जन सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिये मुक्कमल तैयारी कर रही है। राय ने पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव की मुकम्मल तैयारी का स्वरूप देने के लिए पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पांच दिसंबर को होगी, जिसमें सभी सांसद, पूर्व सांसद विधायक/पूर्व विधायक, क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष सम्मिलित होंगे। बैठक का उद्घाटन पार्टी अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह करेंगे।
उन्होने कहा कि रालोद प्रदेश के एक दर्जन लोकसभा सीटों पर लड़ने की अपनी तैयारी कर रहा है जबकि दो दर्जन सीटों पर बूथ कमेटियों के गठन का कार्य प्रारम्भ किया है जो 31 जनवरी तक पूरा किया जाना है। रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कृषि पर लागत मूल्य बढ़ने से किसानों का लागत मूल्य बढ़ गया है। गन्ना किसानों को बहुत उम्मीद थी कि इस बार गन्ना मूल्य बढ़ाकर 400 रूपया प्रति कुंतल किया जायेगा मगर मांग के बावजूद सरकार ने इस पर चुप्पी साध ली है। उनकी पार्टी किसानो की दुर्दशा और बदहाली से मुक्ति के लिए एमएसपी पर कानून,किसानों की क्षतिग्रस्त सूखी फसलों का मुआवजा और सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान किये जाने की मांग करती है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : डायल 112 महिलाकर्मियों का धरना जारी, पुलिस ने बंद किया इको गार्डन का गेट - समझाने का हो रहा प्रयास
