बरेली: दिवाली पर फाल्ट से 24 घंटे बिजली देने के दावा धड़ाम, कई घंटे रही गुल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। छोटी दिवाली से एक दिन पहले शुक्रवार रात सुभाषनगर क्षेत्र में फाल्ट से कई घंटे बिजली गुल रही। इससे लोगों से परेशानी हुई।

दिवाली पर 24 घंटे बिजली देने का दावा किया गया, मगर फाल्ट ने लोगों की नींद उड़ा दी। सुभाषनगर क्षेत्र में शुक्रवार रात पतंग का मांझा लाइन में उलझ गया। रात में बारिश के बाद स्पार्किंग होने से मढ़ीनाथ, सुभाषनगर में आपूर्ति बाधित हो गई। सूचना पर एसडीओ आरजे वर्मा ने रात में टीम को भेजकर फाल्ट को ठीक कराया।

सिविल लाइंस के एडीएम कंपाउंड क्षेत्र में भी आपूर्ति बाधित होने से काफी देर तक उपभोक्ता परेशान होते रहे। मुख्य अभियंता प्रथम ने शनिवार को किला उपकेंद्र का निरीक्षण कर बिजली आपूर्ति की स्थिति को देखा।

बिजली गुल होने पर यहां करें काल
विभाग ने कंट्रोल रूम का 8004912103 नंबर जारी किया है। इसके अलावा बिजली समस्या आने पर उपभोक्ता अधिशासी अभियंता नगर प्रथम के 9415901702, अधिशासी अभियंता नगर द्वितीय के 9415901701, अधिशासी अभियंता नगर तृतीय के 9415901719 और अधिशासी अभियंता नगर चतुर्थ के 9415901703 मोबाइल नंबर भी कॉल कर सकते हैं। अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि कंट्रोल रूम से बिजली सप्लाई पर नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें- दीपावली पर होगी धन वर्षा, जानिए इससे जुड़ी खास बातें...

संबंधित समाचार