बरेली: DM ने SSP के साथ पटाखा बाजारों का किया निरीक्षण, बोले- विक्रेता सुरक्षा मानकों का रखें ध्यान
बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शनिवार शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ पटाखा बाजारों का निरीक्षण किया।
उन्होंने सुभाष नगर और हार्टमन के रामलीला ग्राउंड में लगे पटाखा बाजार में सुरक्षा व्यवस्था परखी। जिलाधिकारी ने पटाखा बाजार में साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। पटाखा विक्रेताओं को सुरक्षा मानकों का पालन करने और विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से ग्रीन पटाखों का प्रयोग करने की अपील की। नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें- पहले पूर्वोत्तर राज्यों में लागू हो यूसीसी: शहाबुद्दीन रजवी
