एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर एग्जिक्यूटिव के पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर एग्जिक्यूटिव के पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स 

सरकारी नौकरी करने के इच्छूक उम्मीदवारों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिअी ऑफ इंडिया ने कई पदों पर भीर्त का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदपर इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यह भीर्त जूनियर एग्जिक्यूटिव के लिए निकाली है। ध्यान रहे इस भर्ती के लिए आपको 30 नवंबर से पहले आवेदन करना होगा। इस भर्ती के मध्यम से 496 पदों को भरा जाना है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अगर बात आवेदन शुल्क की करें तो  एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है और बाकी के उम्मीदवरों के लिए 1000 रुपए शुल्क रखा गया है।

भर्ती में  फिजिक्स और मैथ के साथ साइंस में तीन साल की ग्रेजुएशन डिग्री (बीएससी) या किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। जूनियर एग्जिक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के पद के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा पर आधारित होगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे। ध्यान रहें कि उम्मीदवारों द्वारा दिए गए गलत उत्तरों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

ये भी पढे़ं-  'क्यूएस एशिया वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024' में आईआईटी खड़गपुर देश में पांचवें स्थान पर रहा

Post Comment

Comment List