बरेली: फुलझड़ी...चरखी...अनार की सबसे ज्यादा डिमांड, देसी पटाखों ने भी जमाई धाक

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। आज दीपावली का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। जिसको लेकर लोगों ने अपने घरों को सजाया है और शाम को लक्ष्मी-गणेश के पूजन की तैयारियां चल रही हैं। वहीं बीते कई दिनों की तरह आज भी बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी हुई है।

dgdfhfddfh

साथ ही पटाखा बाजार में भी बड़ी संख्या में लोग पटाखे खरीदने पहुंच रहे हैं। इस बार पटाखा बाजार में इको फ्रेंडली पटाखों की काफी वैराइटी मौजूद हैं, लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड फुलझड़ी, चरखी और अनार की है।

जिनमें से फुलझड़ी का एक पैकेट 50 से 300 रुपए, चरखी- 100 से 400 रुपए और फुलझड़ी का एक पैकेट 50 से 300 रुपए तक में बिक रहा है। वहीं इस बार देसी पटाखों की भी अच्छी मांग है। हालांकि इस बार रॉकेट की मांग घटी है, क्योंकि रॉकेट से हर साल कोई न कोई हादसा सामने आता ही रहता है।

fghfgh

अब इसकी जगह मिसाइल की डिमांड बढ़ गई है, जो रॉकेट की ही तरह आसमान में जाकर फूटता है और इससे कोई खतरा भी नहीं है। वहीं समोसा बम, कुल्हड़ अनार और फुलझड़ी लोगों को काफी भा रही है। देसी पटाखे दाम में भी काफी किफायती हैं।

fgdfgghfdgd

बात करें कुल्हड़ अनार की तो, ये 40 से 400 रुपए तक में उपलब्ध है। जबकि देसी फुलझड़ी की कीमत 50 से लेकर 160 रुपए तक है। इनके अलावा भी बाजार पटाखों की तमाम वैरायटी मौजूद हैं, जिनकी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। वहीं पटाखा व्यापारियों को उम्मीद है कि शाम होने के साथ ही बिक्री में और तेजी आएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: DM ने SSP के साथ पटाखा बाजारों का किया निरीक्षण, बोले- विक्रेता सुरक्षा मानकों का रखें ध्यान

संबंधित समाचार