रामनगर: कार्बेट के ढिकाला में बाघ ने श्रमिक को मार डाला      

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला रेंज में बाघ ने झाड़ियो से अचानक दैनिक श्रमिक पर हमला बोलकर  मार डाला। सुरक्षा कर्मियों ने दो से तीन राउंड फायरिंग कर बाघ को मौके से भगाया।

बताते हैं कि श्रमिक बाघ के वासस्थल के समीप ही लेंटाना झाड़ियो को साफ कर रहा था। तभी अचानक झाड़ियों से निकलकर बाघ ने उस पर हमला कर दिया। घटना स्थल पर ही तैनात बंदूकधारी कार्मिकों द्वारा बाघ को भगाने के लिए दो से तीन राउंड हवाई फायर किये जिससे बाघ  वहां से हट गया।

 मौके पर तैनात बंदूकधारी बन कर्मचारियों द्वारा जब तक बाघ को उस स्थान से हटाया जाता तब तक श्रमिक की मौत हो चुकी थी। बाघ के हमले से श्रमिक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। मृतक का नाम शिवा गुरुम पुत्र तीरथ गुरुम है जिसकी आयु 22 वर्ष बताई जाता है। मूलतः वह नेपाल के धपवा ,पो0- मन्नापुरम पिल्ला बाके का बताया जाता है। वन क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र चकरायत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक को मानव वन्य जीव संघर्ष नियमावली 2012 एवं राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

संबंधित समाचार