काशीपुर में लिगेसी वेस्ट परियोजना के लिए 3.40 करोड़ का अनुमोदन

काशीपुर में लिगेसी वेस्ट परियोजना के लिए 3.40 करोड़ का अनुमोदन

काशीपुर, अमृत विचार। शहरी विकास मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम काशीपुर में लिगेसी वेस्ट परियोजना के लिए लगभग 3 करोड़ 40 लाख रुपए की धनराशि को अपना अनुमोदन प्रदान किया है। अनुमोदन के बाद अब काशीपुर नगर निगम डंप कूड़ा निस्तारण कर स्वच्छ नगर निगम की दिशा में अग्रसर होगा।

शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम काशीपुर में उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तथा पूर्ण रूप से कूड़ा निस्तारण के लिए लिगेसी वेस्ट परियोजना तैयार है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 3 करोड़ 40 लाख रुपए है, जिसे उन्होंने अपना अनुमोदन प्रदान किया है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में डंप कूड़ा निस्तारण में अहम भूमिका निभाएगा तथा स्थानीय स्तर पर स्वच्छ नगर निगम हेतु महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

लिगेसी वेस्ट उपसाइट के निस्तारण का महत्व

काशीपुर। सर्वप्रथम लिगेसी वेस्ट डंप साइट के निस्तारण से अतिरिक्त भूमि की प्राप्ति होगी, जो विभिन्न उपयोग में लायी जा सकती है। लीगेसी वेस्ट डंप साइट के निस्तारण से मृदा प्रदूषण की रोकथाम होगी एवं आस पास की भूमि / मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा, विशेषकर कृषि भूमि की उत्पादकता में सुधार होगा।

लिगेसी वेस्ट उपसाइट के निस्तारण से अपशिष्ट से निकलने वाले लीचेट के कारण होने वाले जल (भूमिगत जल, सतही जल) प्रदूषण में कमी आयेगी एवं जल गुणवत्ता सुधरेगी। साथ ही लिगेसी वेस्ट डंप साइट के निस्तारण से अपशिष्ट से निकलने वाली हानिकारक गैसों जैसे मीथेन आदि के स्राव की रोकथाम होगी और वायु प्रदूषण में कमी होगी। वही लीगेसी वेस्ट डंप साइट के निस्तारण से अपशिष्ट के ढेर पर मंडराने वाले मक्खियों, पक्षियों के कारण फैलने वाले रोग एवं खतरों से बचाव होगा, खासकर एयरपोर्ट के आस पास होने खतरों में कमी आयेगी।

इसके अलावा लीगेसी वेस्ट के डंपसाइट के निस्तारण से आस पास के वातावरण की गुणवता में सुधार होगा और आस पास निवासियों को दुर्गंध जैसी असुविधा से निजात मिलेगी एवं अपशिष्ट के कारण होने वाले रोगों से बचाव होगा। लीगेसी वेस्ट के निस्तारण से डंपसाइट पर पड़े अपशिष्ट पर आग की घटनाओं पर रोक लगेगी एवं वायु प्रदूषण पर नियंत्रण होगा, साथ ही विभिन्न श्वास संबंधी बीमारियों से बचाव होगा। लीगेसी वेस्ट के निस्तारण से आस पास की जैव-विविधता (जैस जीव-जन्तुओं, स्थलीय जीव, जलीय जीवों एवं पेड़-पौधों) का संरक्षण होगा। लिगेसी वेस्ट के निस्तारण के उपरान्त प्राप्त भूमि पर ग्रीन बेल्ट या पार्क आदि का भी निर्माण किया जा सकता है, जिससे पर्यावरण के संवर्धन एवं संरक्षण में मदद मिलेगी।