लखनऊ: धूमधाम से मनाया जा रहा भाई दूज का पर्व, बहनों ने तिलक लगाकर भाइयों की लंबी उम्र की कामना की

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। गोवर्धन पूजा के दूसरे दिन आज राजधानी में भाई दूज का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाई बहन के स्नेह इस प्रतीक इस पर्व के दौरान बहनों ने भाई दूज से जुड़ी कथा का वर्णन करते हुए पूजा किया। उसके बाद भाइयों का टीका लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान भाई-बहनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पर्व की शुभकामनाएं दी। 

cats09

भाइयों ने लिया बहन की रक्षा का संकल्प
वहीं भाइयों ने भी बहनों के चरण छूकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। रक्षाबंधन की तर्ज पर यें त्योहार भी भाई बहन के प्रेम व स्नेह के नाम पर समर्पित है। बता दें सनातन धर्म में भाई-बहन के स्नेह व सौहार्द्र के प्रतीक भाईदूज के पर्व अपने में एक खास महत्व है।

cats08

बहनों को दक्षिणा के रूप में राशि देने की है परंपरा

भाई दूज के मौके पर बहनों को भाइयों की ओर से दक्षिणा दिए जाने की भी एक परंपरा है। अपनी अपनी श्रद्धा और क्षमता के अनुसार भाइयों की ओर से दक्षिणा दी जाती है।

यह भी पढ़ें:-भदोही: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, 20 घायल, 18 गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार