एयर ग्रीन मैराथन में लोगों ने लगाई दौड़, पराली नहीं जलाने और प्रदूषण से मुक्ति का लिया संकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोसाईगंज, अयोध्या। गोसाईगंज कस्बे में बुधवार को अंबेडकरनगर के सांसद रितेश पांडे की अगुवाई में सांसद क्लीन एयर ग्रीन मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। रामबली नेशनल इंटर कालेज से हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं ने पराली नहीं जलाएंगे, प्रदूषण से मुक्ति पाएंगे के नारे के साथ प्रतियोगिता शुरू की।

इसकी शुरुआत सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया। युवा नेता शशि कुमार अंगियार अपने साथियों के साथ मैराथन में शामिल प्रतिभागियों पर पुष्प वर्षा करते हुए सांसद का स्वागत किया। सांसद ने कहा कि पराली जलाने से वातावरण में प्रदूषण फैलता है। पराली का उपयोग जानवरों के चारे के रूप में किया जा सकता है। अनूप अंगियार, रविकुमार, वेदप्रकाश, बाबूराम, दीपक भोजवाल, रमेश यादव, पंचम, राजेश कुमार, अनुराग अंगियार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: कौशांबी: घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म की कोशिश, बचाव में चाकू से काटा युवक का गुप्तांग

 

संबंधित समाचार