मेरठ की हवा हुई बेहद खराब, एक्यूआई पहुंचा 400 के पार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ। दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिन पहले हुई बारिश से ये उम्मीद हुई थी कि इलाके में अब प्रदूषण का लेवल कम हो गया है लेकिन दिवाली के बाद दिल्ली समेत यूपी के कई शहरों की हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है और प्रदूषण का लेवल भी बढ़ गया है। 

बता दें दिवाली पर हुई जमकर आतिशबाजी की वजह से हवा का एक्यूआई बढ़ गया है। आज की बात करें तो नोएडा, गाजियाबाद के साथ ही कई बड़े शहरों में सुबह के समय घना धुंध छाया रहा और हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा रहा। वहीं इसमें सबसे ज्यादा खराब स्थिति मेरठ की रही, यहां पर हवा का एक्यूआई 400 के ऊपर जा पहुंचा है। 

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स की मानें तो प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा की हवा बहुत खराब स्थिति में है। यहां हवा बेहद खराब श्रेणी में है। वहीं मेरठ जिले में सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा है। यहां के जयभीम नगर में हवा में प्रदूषण लेवल 400 को पार जाते हुए 412 दर्ज हुआ जोकि खतरनाक स्थिति को दिखाता है। आज सबसे ज्यादा प्रदूषित मेरठ की हवा रही है जिससे वहां सुबह के समय गहरी धुंध छाई रही।

ये भी पढे़ं- मेरठ में दुष्कर्म का शिकार युवती ने आत्मदाह का प्रयास किया, सुरक्षाकर्मियों ने किया विफल 

 

 

संबंधित समाचार