Kanpur: कम पैसे लेकर निकलें वर्ना बर्रा पुलिस बना देगी जुआरी.... पुलिस को पैसे देकर छूटे युवक ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पुलिस को पैसे देकर छूटे युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली।

कानपुर में पुलिस को पैसे देकर छूटे युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। बर्रा थाने में तैनात दो सिपाहियों ने फड़ से युवकों को पकड़ा था। मामले में अधिकारियों ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया था।

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा पुलिस ने दीपावली में होने वाले जुआ में अवसर तलाश लिया। थाने में तैनात दो सिपाहियों ने एक फड़ में छापा मारकर दो जुआरियों को पकड़ लिया। थाने लाकर जेब से रुपये निकालने के बाद जेल भेजने के धमकी दी। इसके बाद दोनों जुआरियों के परिजनों से 10 हजार रुपये लेकर छोड़ दिया।

पकड़े गए जुआरियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया कि जरूरत भर के पैसे डालकर ही निकलें, नहीं तो बर्रा पुलिस साबित कर देगी जुआरी... । डीसीपी साउथ ने मामले की जांच एसीपी नौबस्ता को सौंपी। दोषी पाए जाने पर दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।

बर्रा दो स्थित यादव पीसीओ के पास सोमवार को जुए की फड़ पर बर्रा थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र व उमेश पहुंचे। पुलिस को देख जुआरी भाग निकले जबकि वहीं खड़े दो युवकों को सिपाहियों ने दबोच लिया। आरोप है कि सिपाहियों ने पकड़े गए दोनों युवकों की जेब से करीब पांच हजार रुपये निकाल लिए, इसके बाद दोनों को थाने लेकर आए।

सिपाहियों ने दोनों युवकों को छोड़ने के एवज में छह हजार रुपये प्रति व्यक्ति की मांग की। न देने पर जेल भेजने की धमकी दी। इसके बाद युवकों ने परिजनों से फोन कर रुपये मंगाए। सिपाहियों ने 10 हजार लेने के बाद दोनों को छोड़ दिया। छूटने के बाद एक युवक ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करते हुए लिखा कि बर्रा पुलिस का गजब खेल, घर से सोच समझ निकलें।

बर्रा पुलिस किसी को भी पकड़ कर जुआरी साबित करके दीपावली मना सकती है। जरूरत भर पैसे डालकर ही निकलें। वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने मामले की जांच एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय को सौंपी। जांच में आरोप सही पाए गए। एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय ने बताया कि जांच में युवक की ओर से लगाए गए आरोप सही निकले हैं, दोनों सिपाहियों को डीसीपी रविंद्र कुमार के निर्देश पर निलंबित किया गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: खेत में जानवर निकालने को लेकर की थी किसान की हत्या, दो पड़ोसी भाई व भतीजा हत्यारोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

 

संबंधित समाचार