बहराइच: दो बाइकों की भिड़ंत में बड़े भाई की मौत, छोटा घायल

मोतीपुर/बहराइच, अमृत विचार। जिले के मिहीपुरवा बिछिया मार्ग पर बृहस्पतिवार को दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छोटा भाई घायल हो गया। उसे पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुजौली निवासी भीम (18) पुत्र हरिश्चंद्र अपने छोटे भाई अर्जुन कुमार के साथ बाइक से मिहीपुरवा बाजार बृहस्पतिवार को आए थे। काम निपटाने के बाद भीम बाइक से वापस गांव भाई के साथ जा रहा थे। मिहीपुरवा बिछिया मार्ग पर हंसुलिया पुल के पास भीम की बाइक से दूसरे बाइक सवार की आमने सामने टकरा हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि सभी सड़क पर ही दूरी में बिखर गए। मौके पर ही भीम की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा छोटा भाई अर्जुन घायल हो गया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर दद्दन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को सीएचसी मोतीपुर पहुंचा कर भर्ती कराया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: विवाद सुलझाने गए पुलिसकर्मियों की पिटाई, नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार