रायबरेली: एनसीसी कैडेट्स ने सीखे यातायात के गुर, सड़क सुरक्षा जागरुकता का लिया संकल्प 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बछरावां, रायबरेली। यातायात पुलिस रायबरेली  द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज में जागरूता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा व यातायात नियमों का पालन करने के प्रति एनसीसी कैडेटों को जागरूक किया गया। इसके साथ एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए संकल्प भी लिया है।

महाविद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। नियमों का स्वयं पालन करने के साथ ही आसपास के लोगों को भी इन नियमों के प्रति जागरूक करना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। आयोजित कार्यक्रम में टीएसआई रमेश बहादुर सिंह ने यातायात नियमों के पालन को लेकर अपील की।

उन्होंने लोगों से कहा कि शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं, सीट बेल्ट का हमेशा प्रयोग करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। हमेशा जेबरा क्रॉसिंग से पहले गाड़ी रोक दें, और पैदल चलने वालों को रास्ता दें, जैसे नियमों के पालन पर उन्होंने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यातायात के कुछ नियमों का पालन करके हम दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। वहीं उन्होंने यातायात के संकेतकों के विषय में भी जानकारी दी। आयोजन के दौरान एनसीसी कैडेट को यातायात नियमों को पालन करने की शपथ दिलायी गई।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: नहीं रहे अहिबरन, पैतृक गांव में ली अंतिम सांस, 1965 व 71 की जंग में दुश्मनों को चटाई थी धूल

संबंधित समाचार