काशीपुर: चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों ने लगाए पोस्टर और बैनर
काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर बार एसोसिएशन का चुनाव दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में होगा। इस चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच अभी से गहमा गहमी का माहौल है। चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों ने कचहरी परिसर में अपने पोस्टर बैनर लगाने शुरू कर दिए हैं। इसी के साथ ही विभिन्न पदों पर दावेदारों के नाम भी सामने आने लगे हैं।
काशीपुर बार एसोसिएशन के साढ़े सात सौ से अधिक सदस्य हैं। बार एसोसिएशन की निवर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल दिसंबर 2023 में समाप्त हो जाएगा। इससे पूर्व नए चुनाव होने हैं।
चुनाव के लिए मतदान 23 दिसंबर को होने की संभावना जताई जा रही है। चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर अवधेश चौबे, गिरीजेश खुल्बे, आलम सिसोदिया व वीरेंद्र चौहान के नाम चर्चा में हैं। उपाध्यक्ष पद पर विधुशेखर शर्मा, नरेश कश्यप व अनूप शर्मा की दावेदारी की चर्चा है।
सचिव पद पर संजय रुहेला, कमर सैफी व अमित ब्रहमेश के नाम सामने आ रहे हैं। संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व आय व्यय निरीक्षक पदों पर भी एक-एक नाम की चर्चा है। मुख्य पदों के लिए दावेदारों ने अधिवक्ताओं से संपर्क करना भी शुरू कर दिया है। दस दिसंबर के बाद किसी भी दिन वार्षिक आमसभा में चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की जा सकती है।
