काशीपुर: गांव के दो सगे भाइयों पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। कुंडा गांव के लोगों ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिख गांव के दो सगे भाइयों पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कब्जा की भूमि को कब्जा मुक्त कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

ग्राम कुंडा के मौ. शकील, शमशुद्दीन, उस्मान, महबूब, नूर अली, सरफराज, इकरार, शब्बीर, अली हसन आदि ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिख बताया कि वह लोग कई वर्षो से शांति व प्रेम भावना के साथ ग्राम कुंडा में निवास कर रहे है। आरोप लगाया कि गांव के दो भाई पुराने हिस्ट्रीशीटर है और उन पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

आरोप है कि उनके द्वारा ग्राम समाज कुंडा की एक बंजर भूमि पर फर्जी कागज बना अवैध कब्जा कर रखा है। जिसको यह लोग अन्य को बेच रहे है। मामले में एक मुकदमा भी थाना कुंडा में दर्ज है। ग्रामीणों ने मामले का संज्ञान लेते हुए उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने और आरोपियों के खिलाफ कानून की कार्यवाही की मांग की है। 

संबंधित समाचार