जौनपुर में कोचिंग संचालक की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर, अमृत विचार। जिले के जफराबाद क्षेत्र में पुलिस ने कोचिंग संचालक की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पिछली 11 नवंबर को गद्दीपुर गांव में कोचिंग संचालक अजेय कुशवाहा की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस उपाधीक्षक नगर कुलदीप कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती रात वाराणसी लखनऊ मार्ग पर गद्दीपुर मोड़ पर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान दर्शन उर्फ अनुज मौर्य तथा विजय शंकर उर्फ सूरज मिश्र के तौर पर की गयी है।
उन्होने बताया कि दर्शन मौर्य के पास एक 32 बोर की पिस्टल, एक जिंदा कारतूस मिला। दोनो आरोपियों ने बताया कि वे गद्दीपुर गांव के धीरज मिश्र के घर पथराव करके भाग रहे थे कि उसी समय अजेय उर्फ पूना ने उन दोनों को देख लिया। वह दोनो को गाली देने लगा, जिस पर उसे गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक के पिता ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
ये भी पढ़ें - छठ पूजा : घाटों व रास्तों पर होगी पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, ऊर्जा मंत्री ने बैठक में अधिकारियों को दिए आदेश
