लखनऊ : हरिशंकर तिवारी के बेटे पूर्व विधायक विनय शंकर की 72.8 करोड़ की संपत्तियां जब्त, ईडी ने की कार्रवाई

लखनऊ : हरिशंकर तिवारी के बेटे पूर्व विधायक विनय शंकर की 72.8 करोड़ की संपत्तियां जब्त, ईडी ने की कार्रवाई

लखनऊ, अमृत विचार। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी और उनकी कंपनी पर शिकंजा कसा है। उनकी कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज पर ईडी ने कार्रवाई करते हुये 72.8 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी, हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं।

गंगोत्री इंटरप्राइजेज पर बैंक से लोन लेकर उसको अदा न करने का आरोप है। ईडी ने जो संपत्ति जब्त की है वह कंपनी के डायरेक्टर और कंपनी से जुड़े लोगों की बताई जा रही है। 

बीते कुछ साल पहले ईडी ने विनय शंकर तिवारी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर मनी लॉन्ड्रिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया था।  इससे पहले करीब 1129 करोड़ के घोटाले में सीबीआई ने विनय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस एफआईआर में उनके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम भी शामिल थे। सीबीआई के केस के आधार पर ही ईडी ने एफआईआर दर्ज की थी।

बताया जा रहा है कि हरिशंकर तिवारी के बेटे पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, महराजगंज और लखनऊ स्थित 27 संपत्तियां ईडी ने जब्त की है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : कैंसर पीड़ित महिलायें ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन कराने में हैं पीछे, डॉक्टर भी बन रहे वजह