प्रतापगढ़ बस हादसा : मां की मौत के बाद थमीं बेटे की सांसें, एक साथ होगा अंतिम संस्कार
कुण्डा / प्रतापगढ़, अमृत विचार। सवारियों से भरी अनियंत्रित बस तिलौरी के पास बुधवार को पेड़ से भिड़ गई थी। जिसमें घायल हुए 21 लोगों में चार की मौत हो चुकी है। मां बेटे की मौत से हरकोई स्तब्ध है और परिजन रो रो कर बेहाल हैं।
भीषण हादसे में घायल मानिकपुर के समसपुर सैलवारा सहिजनी की सीमा पाण्डेय (40 वर्ष) पत्नी नरेंद्र पाण्डेय की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। अचानक बेटे शुभम पाण्डेय (28 वर्ष) की भी शुक्रवार को दोपहर एक बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार में पिता के अलावा दो बहने बची हुई है। शुभम कृषि विभाग में संविदा कर्मी के रूप में कार्य करता था। मां और बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार शनिवार को मानिकपुर के राजघाट गंगा तट पर किया जाएगा।
हादसे में चार लोगों की जान जा चुकी है। पहले दिन महेशगंज के ऐधा गांव निवासी राम दास प्रजापति (65) को मृत घोषित कर दिया गया था। जबकि श्याम देवी पत्नी सुंदर लाल निवासी जोगापुर नगर कोतवाली की इलाज के दौरान दूसरे दिन शाम को मौत हुई थी। गुरूवार को सीमा पाण्डेय पत्नी नरेंद्र कुमार पांडेय एवं शुक्रवार दोपहर बेटे शुभम पांडेय की मौत हो गई। अभी कुछ घायलों का एसआरएन अस्पताल प्रयागराज इलाज चल रहा है। इधर सैलवारा गांव में किसी के घर चूल्हा नहीं जला। शुभम पांडेय दो बहनों में इकलौता भाई था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
ये भी पढ़ें -सालाना दस्तारबंदी जलसा : कुरान पढ़ने के साथ उस पर अमल करें मुसलमान
