सालाना दस्तारबंदी जलसा : कुरान पढ़ने के साथ उस पर अमल करें मुसलमान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। मानधाता के बासूपुर स्थित मदरसा अरबिया दारुल उलूम बासूपुर में सातवां सालाना दस्तारबंदी का जलसा आयोजित किया गया। जिसमें उलेमाओं ने कहा कि मुसलमान कुरान पढ़ें और उस पर अमल करें।

जलसे का आगाज कारी इब्ने शऊद ने कुरान की तिलावत से किया व कारी करीम उल्ला, नन्हे बालक मो.हिफजान ने नात -ए- पाक पढ़ी। मुख्य अतिथि मौलाना अब्दुल्ला जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलेमा हिंद प्रतापगढ़ ने  कहा कि कुरान तमाम उलूम का सरदार है। मुसलमानों ने कुरान को पढ़ना और अमल करना छोड़ दिया है, इसलिए हर जगह परेशानी आ रही हैं। कुरान के मुताबिक हम खैरुलउम्मत बनाकर भेजे गए थे, लेकिन आज हम अपनी कमजोरियों की वजह से महकूम बन गए हैं। इस पर अफसोस है, लेकिन अपनी हालत को बदलना होगा। कहा कि हम मुस्लिम बच्चों को कुरान के आलावा दूसरी पढ़ाई के लिए रोकते नहीं,लेकिन मुस्लिम बच्चों की पढ़ाई की पहली सीढ़ी कुरान शरीफ है। हाफिज मो कैश, हाफिज अब्दुल मन्नान, हाफिज अब्दुल माजिद, हाफिज मो. आसिफ, हाफिज मो. रियासत अली को हिफ्ज कुरान मुकम्मल होने पर मौलाना मुनीर ने हौसलाफजाई किया। 

अध्यक्षता मौलाना मुनीर व संचालन मौलाना मो.अकरम व मुफ्ती मो.अफजल ने किया। मदरसे के प्रबन्धक हाफिज मो. तारिफ ने सभी का इस्तकबाल किया। मौलाना अब्दुल रशीद, मौलाना अब्दुल वहीद, मुफ्ती अहमद शमीम, मुफ्ती अफजल, मो.रईस,नज्में हसन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : कांग्रेस नेता सुरजेवाला की याचिका खारिज

संबंधित समाचार