अमृत विचार स्थापना दिवस: स्टार नाइट में पंजाबी गायक ने मचाया धमाल, झूमे दर्शक

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। मशहूर पंजाबी गायक जसबीर जस्सी ने शनिवार की रात बरेली कॉलेज ग्राउंड पर अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा कि वहां उपस्थित लोग झूम उठे। अमृत विचार के चौथे स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जस्सी ने मेरा पिया घर आया..., दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी..., फिर जट बोलदा...जैसे गानों से ऐसा समां बांधा कि पूरा कॉलेज ग्राउंड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस गौरवशाली अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला, मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद, वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. डीसी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रशमी पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष आंवला आदेश प्रताप सिंह, बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान आदि गणमान्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत अमृत विचार के प्रबंध संपादक व बरेली इंटरनेशनल विवि के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल और प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक अग्रवाल ने किया। अमृत विचार के समूह संपादक शंभू दयाल वाजपेई कार्यक्रम संयोजक रहे। कार्यक्रम में अमृत विचार की ओर से पांच प्रतिभाओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अमृत सम्मान देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. वरुण अग्रवाल, डॉ. अर्जुन अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

पंजाबी गायक जसबीर जस्सी को अपने बीच पाकर दर्शकों ने धमाल मचाना शुरू कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुबाणी से हुई। फिर सूफी संत बाबा बुल्लेशाह द्वारा रचित हीर...आयो नी सैयों से, छाप तिलक… नैना मिलाई के, मेरा पिया घर आया ओ राम जी… सहित अन्य गाने भी प्रस्तुत किए। दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी...., लॉन्ग दा लश्कारा..., कोका…, फिर जट बोलदा ने युवाओं में जोश भर दिया। कॉलेज ग्राउंड तालियों से गूंज उठा। भारी संख्या में मौजूद युवाओं ने जस्सी के गानों की धुनों को दोहराया। ऐसे में जस्सी फैन के कैमरों की सेल्फी यादगार बनी।

ये भी पढ़ें: बरेली: विश्वकप के फाइनल मैच की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही

समाज को आइना दिखा रहा अमृत विचार: भूपेंद्र चौधरी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अमृत विचार जितने कम समय में तेजी से बढ़ा है, प्रेरित करने वाला है। समाचार पत्र लगातार अपनी लेखनी से समाज को आईना दिखा रहा है।

हम सब की जिम्मेदारी समाज के इस चौथे स्तंभ को मजबूत करने की है। वहीं, मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अमृत विचार का संपादकीय लेखन उत्कृष्ट कोटि का है। एक बार छपे लेख ने उन्हें प्रेरित किया। अखबार में छपी खबर के सहारे कई सकारात्मक प्रयास भी हुए। उन्होंने बताया कि इन्हीं प्रोत्साहन के चलते विश्व मछुआ दिवस पर उप्र का स्थान अपने कार्यों के चलते प्रथम स्थान पर पहुंच गया है।

सांसद संतोष गंगवार ने अपने उद्बोधन में अमृत विचार की लेखन शैली को सराहा। उन्होंने कहा कि बढ़ती लोकप्रियता के बीच जल्द ही यह अखबार प्रदेश ही नहीं, देश के पटल पर मुख्य भूमिका में होगा। 

प्रतिभा का सम्मान: हौसलों से जीती उड़ान, अब बनें प्रेरणा
बरेली। हौसला है तो कोई भी काम मुश्किल नहीं। इन्हीं हौसलों की उड़ान के सहारे मुकाम तक पहुंचने वालों को अमृत विचार के स्थापना दिवस कार्यक्रम में 'अमृत सम्मान' से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सम्मान पाने वाले प्रतिभाशालियों ने कुछ संस्मरण भी साझा किए।

अमृत विचार के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अमृत सम्मान पाने वालों में बरेली के इकबाल सिंह बाले शामिल हुए। वह अपने जीवन में 109 बार रक्तदान कर चुके हैं। वह कहते हैं कि वर्ष 1984 में 27 दिन की बच्ची को वे रक्तदान देकर निकले ही थे कि ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गए। बेटी के दुवाओं ने उन्हें बचा लिया।

तब से लेकर आज तक समाज में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बरेली शहर की अमिता अग्रवाल भी अमृत सम्मान पाने वालों में शामिल हुईं। वह बताती हैं कि 25 महिलाओं को जोड़कर 'उम्मीद' नामक समूह बनाया।

अब महिलाओं को सिलाई- कढ़ाई, मेंहदी, ब्यूटीशियन सहित अन्य कोर्स सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही हैं। समाज सेवा के लिए बारदाना व्यापारी अनूप अग्रवाल को सम्मान दिया गया। वह कहते हैं कि कोरोना काल में समाज सेवा का अधिक अवसर मिला। मानसिक रोगियों की सेवा करते हुए 149 लोगों का उपचार कराया।

अब सभी स्वस्थ हैं।  सम्मान पाने वाले बरेली के महताब सिद्दीकी थे। वे व्यावसायिक क्षेत्र में आगे बढ़े हैं। इन्होंने जिले को रेडिसन होटल की सौगात दी है। बताते हैं कि पूर्व में भी वह होटल व्यवसाय से जुड़े रहे हैं। मुंबई सहित अन्य स्थानों पर कार्य किया है। अब व्यावसायिक क्षेत्र में बरेली को आगे बढ़ाना है।

16 वर्षीय नूरजहां राजकीय बालिका कन्या इंटर कॉलेज की 10वीं की छात्रा हैं। 'अमृत सम्मान' पाकर बेहद खुश दिखी। वह बताती हैं, 'प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की बनाई गई पेटिंग को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्वीट कर चुके हैं। पूर्व में राष्ट्र गौरव सम्मान भी मिल चुका है।' छात्रा का मानना है कि शिक्षा ही समाज को अच्छे स्तर तक पहुंचाने का एकमात्र साधन है।

ये भी पढे़ं- बरेली: प्रेमिका के लिए चोर बना पति तो पत्नी से एसएसपी से की शिकायत

संबंधित समाचार