बरेली: प्रेमिका के लिए चोर बना पति तो पत्नी से एसएसपी से की शिकायत
बरेली, अमृत विचार। घर में रुपये चोरी करके एक युवक प्रेमिका पर खर्च करने लगा। जब पत्नी को इसका पता चला तो उसने एसएसपी से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। संजयनगर, बारादरी निवासी महिला ने एसएसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी 11 वर्ष पहले हुई है।
उनकी आठ वर्ष की बेटी है। उन्हें पति मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करता है। वह घर में बचत के लिए जो भी रुपये जोड़ती हैं, उसे पति चोरी करके दूसरी महिला पर खर्च कर देता है। जिससे घर की आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी।
पूछताछ करने पर आरोपी पति मारपीट करता है और बेटी को भी डंडे से पीटता है। वह घर से निकालने की धमकी देता है। ससुराल वालों से कहा तो वे लोग भी पति का ही पक्ष लेने लगे। बुधवार रात को पति, सास, जेठ, देवर और ननद उनकी बेटी को पीट रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। वह थाने गई, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
ये भी पढे़ं- बरेली: विषय नहीं बदलने से परीक्षा फार्म भरने में आ रहीं दिक्कतें
