लखनऊ: 25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। विभूतिखंड पुलिस ने गैंगस्टर में फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। वह कई माह से फरार था। डीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि पुलिस ने उत्कर्ष यादव उर्फ साहिल पुत्र नरेन्द्र यादव निवासी नया गांव विजयीपुर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

उस पर गिरोह बनाकर बाइक चोरी समेत आपराधिक वारदात अंजाम देने का आरोप था। आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। उसे शनिवार को नेशनल पीजी कालेज चौराहे के समीप पकड़ा गया। बताया आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:-World Cup 2023: विश्वकप के महामुकाबले को तैयार लखनऊ, कहीं हुआ पूजन तो कहीं हवन

संबंधित समाचार