अतीक और अशरफ के हत्यारोपियों को प्रतापगढ़ से चित्रकूट जेल में किया गया शिप्ट, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के आरोपी शूटर सनी, लवलेश और अरुण मौर्य के रहने से प्रतापगढ़ जेल की संवेदनशीलता बढ़ गई थी। अब उनको छह महीने के बाद शासन के आदेश पर यहां से चित्रकूट जेल शिफ्ट कर दिया गया। तीनो शूटरों को यहां से हटाए जाने के बाद जेल प्रशासन राहत महसूस कर रहा है।

15 अप्रैल को प्रयागराज में हुई हत्या से हड़कंप मच गया था। मौके पर ही पकड़े गए तीनों हमलावरों को नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया था। आरोपियों को मिल रही धमकी से शासन प्रशासन की चुनौती बढ़ गई थी। सुरक्षा को लेकर ही उनको नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया था। यहां सीसीटीवी और पुलिस की निगरानी में तन्हाई बैरक में रखा गया था। उनके ऊपर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए ऑनलाइन पेशी और सुनवाई चल रही थी।

प्रतापगढ़ प्रशासन उनको यहां से हटाने के लिए शासन से आग्रह किया था।इसके चलते नौ नवंबर की रात गुपचुप तरीके से सनी, लवलेश और अरुण को यहां से हटाकर चित्रकूट जेल में शिफ्ट कर दिया गया। किसी को पता नहीं चला सका। जिला जेल के गेट पर बनी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों  को भी भनक नहीं लगी। अनुमान है कि घटना की जांच के लिए गठित एसआईटी चित्रकूट जाकर आरोपियों से पूछताछ कर सकती है। जिला जेल के अधीक्षक रमाकांत दोहरे ने बताया कि तीनों शूटर चित्रकूट जेल शिफ्ट किये जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:-World Cup 2023: विश्वकप के महामुकाबले को तैयार लखनऊ, कहीं हुआ पूजन तो कहीं हवन

संबंधित समाचार