रुद्रपुर: नशा माफियाओं ने किया जानलेवा हमला, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
रुद्रपुर, अमृत विचार। आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में ताबड़तोड़ कार्रवाई से भड़के नशा माफियाओं ने अब शिकायतकर्ताओं को ही धमकाना शुरू कर दिया है। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने नशा माफिया परिवार के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें कि आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी की रहने वाली और 12 नवंबर को नशा माफियाओं के खिलाफ अहम भूमिका निभाने वाली 55 वर्षीय कंचन विश्वास ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 15 नवंबर की रात्रि 12 बजे वह घर में सो रही थी कि अचानक लाइट चली गई।
इसी दौरान वहां के रहने वाले रूही दास भक्त, विजय पाल, उसकी मां सती, शंभू पाल, जयदेव पाल, किशोर पाल चोरी छिपे घर में घुसे और उसका गला व मुंह दबाकर जान से मारने की कोशिश की। लेकिन जब उसने शोर मचाया तो परिवार के लोग उठ गए और हमलावर मौके से फरार हो गए। आंदोलन का नेतृत्व करने वाली कंचन का कहना था कि आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी को नशामुक्त बनाने का आंदोलन उसने कुछ महिलाओं के साथ मिलकर खड़ा किया था।
जिससे नशा माफिया बौखला गए और आंदोलन से जुड़ी महिलाओं को धमकी देने और उसके ऊपर जान लेवा हमला कर आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसकी वजह से सक्रिय महिलाएं भयभीत हैं। कंचन ने पुलिस को तहरीर देकर नशा माफिया परिवार के खिलाफ कार्रवाई करने और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में नशा माफियाओं के खिलाफ सड़कों पर उतरी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद गंभीर है। माफिया के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आंदोलन को जीवंत रखने वाली सक्रिय महिलाओं से लगातार पुलिस संपर्क साधे हुए है और किसी भी सूचना को गंभीरता से ले रही है। आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-अनुषा बडोला, सीओ सदर।
