बहराइच: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, दूसरा घायल, कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

जरवल, बहराइच, अमृत विचार। जरवल रोड थाना क्षेत्र में रात को अज्ञात वाहन ने घर आ रहे युवक को टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधपुर मकनीपुरवा निवासी अंकुर वर्मा (25) पुत्र श्यामदेव उर्फ पकौड़ी लखनऊ में एक होटल में काम करते थे। देर रात घर वापस आ रहे थे।

लखनऊ बहराइच मार्ग पर जरवल रोड थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिसमें वह गंभीर जख्मी हो गए। जब तक की पुलिस व अन्य लोग पहुंचते, अंकुर की मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरा साथी राजेश पुत्र जगदीश निवासी मंझारा तौकली गंभीर जख्मी हो गया।

मौत की खबर जैसे ही घर वालों को मिली घर में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष जरवलरोड विनोद कुमार राव ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि दूसरे घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्यवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें: आगामी लोस चुनाव में 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगा रालोद: अनिल दूबे

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे