बहराइच: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, दूसरा घायल, कोहराम
जरवल, बहराइच, अमृत विचार। जरवल रोड थाना क्षेत्र में रात को अज्ञात वाहन ने घर आ रहे युवक को टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधपुर मकनीपुरवा निवासी अंकुर वर्मा (25) पुत्र श्यामदेव उर्फ पकौड़ी लखनऊ में एक होटल में काम करते थे। देर रात घर वापस आ रहे थे।
लखनऊ बहराइच मार्ग पर जरवल रोड थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिसमें वह गंभीर जख्मी हो गए। जब तक की पुलिस व अन्य लोग पहुंचते, अंकुर की मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरा साथी राजेश पुत्र जगदीश निवासी मंझारा तौकली गंभीर जख्मी हो गया।
मौत की खबर जैसे ही घर वालों को मिली घर में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष जरवलरोड विनोद कुमार राव ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि दूसरे घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्यवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें: आगामी लोस चुनाव में 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगा रालोद: अनिल दूबे
