बरेली: टक्कर के बाद राज्यरानी एक्सप्रेस के इंजन में फंसा शव, बाकरगंज में रेलवे पुल पर ट्रेन से कटा युवक
बरेली, अमृत विचार : बाकरगंज के पास राज्यरानी एक्सप्रेस से टकराकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद युवक का शव इंजन में फंस गया। सूचना पर आरपीएफ और किला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ।
आरपीएफ को सूचना मिली कि बाकरगंज रेलवे पुल के पास 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस के इंजन में एक व्यक्ति का शव फंस गया है। बाकरगंज चौकी से भी स्टाफ मौके पर पहुंचा। शव किलोमीटर संख्या 1312/3 के पास पड़ा हुआ था।
कई हिस्सों में बंटे शव को ट्रैक से हटाकर लाइन क्लियर की गई। मृतक के पास से कोई रेलवे टिकट या कागजात बरामद नहीं हुआ जिस कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक के दाहिनी बाजू पर सुरेश मौर्य लिखा हुआ था।
ये भी पढ़ें - बरेली: पत्नी के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर किया वायरल, की आपत्तिजनक कमेंट
