लखनऊ: दुष्कर्म के आरोपी को पीजीआई पुलिस ने फिरोजाबाद से किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। पीजीआई पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि एक नवंबर को थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने आरोपी ओम प्रताप सिंह उर्फ राहुल निवासी ग्राम नगला दानी फिरोजाबाद के खिलाफ दुष्कर्म व रुपये लेने का मामला दर्ज कराया था। 

घटना के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। रविवार को टीम ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग बरामद, आरोपी गिरफ्तार : चिनहट पुलिस ने बहला फुसलाकर ले जायी गयी नाबालिग किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि पीड़ित पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

इसमें बताया था कि 27 अक्टूबर को नाबालिग बेटी (13) को मोहित यादव उर्फ शोभित यादव निवासी आनंद लोक कालोनी बहला फुसलाकर ले गया। रविवार को बाबा हास्पिटल मोड से आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं,आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बाइक टकराने पर फायरिंग, घर के बाहर खड़ी युवती को लगी गोली

संबंधित समाचार