कानपुर : संदिग्ध हालत में युवक की मौत, जिंदा करने का दावा कर तांत्रिक ने किया तंत्रमंत्र
कानपुर, अमृत विचार। मरे हुए युवक को दो घंटे में जिंदा करने का दावा कर एक तांत्रिक पोस्टमार्टम हाउस में शव के बगल में लेट गया। दो घंटे बाद भी शव में कोई हलचल नहीं हुई। इस दौरान तंत्र मंत्र देखने को वालो का जमघट लग गया। पोस्टमार्टम में देरी होने पर पुलिस ने तांत्रिक को हटाने का प्रयास किया, जिस पर वह पुलिस पर भड़क गया। कुछ देर बाद पुलिस ने जबरन उसे हटा कर शव का पोस्टमार्टम करवाया।
घाटमपुर भैरमपुर निवासी रामबाबू (45) की सोमवार दोपहर संदिग्ध हालात में खेत में मौत हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने सांप काटने का दावा करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम का समय खत्म होने के चलते शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया था। मंगलवार सुबह पुलिस ने पंचायतनामा के लिये शव पोस्टमार्टम से बाहर निकलवाया, इसी दौरान परिजन एक तांत्रिक को लेकर पहुंच गए। तांत्रिक ने ध्यान के द्वारा मृतक के शरीर में दोबारा आत्मा का प्रवेश कराने का दावा किया। ध्यान के लिये तांत्रिक शव के ठीक बगल में लेट गया। वह अपने तरीके से ध्यान लगाकर करीब दो घंटे शव के बगल में ही लेटा रहा, लेकिन शव में कोई हलचल नहीं हुई।
पोस्टमार्टम में देरी के कारण पुलिस ने तांत्रिक को उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा। जिस पर उसे जबरन उठाकर बैठाया गया तो तांत्रिक भड़क उठा। बाद में पुलिस ने सख्ती कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
ये भी पढ़ें -संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ अभियान चलायेगी ‘AAP’
