उन्नाव पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, जमीन पर कब्जा करने का लगा है आरोप
उन्नाव। उन्नाव की गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत कटरी पीपर खेड़ा में जमीनों पर कब्जा करने वाले नौ लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। मंगलवार को पुलिस ने तीसरे आरोपी को पकड़ लिया है। बता दें कि डीएम के निर्देश पर पूर्व में नौ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही हुई थी। बीती 12 नवंबर को गंगाघाट पुलिस ने गैंग लीडर नौशाद लारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
इसके बाद शनिवार को हीरामन का पुरवा थाना बेकनगंज कानपुर नगर व हाल पता राइडर ग्रीन पोखरपुर थाना जाजमऊ कानपुर निवासी सुहेल अहमद को पकड़ा गया। मंगलवार देरशाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जेके कॉलोनी जाजमऊ निवासी तीसरे आरोपी साहब लारी उर्फ़ साहब अनवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि धर्मराज निषाद, शेखर कुमार उर्फ गोलू निषाद, फैय्याज आलम, शादाब लारी उर्फ शादाब अनवर, अंशुल ठाकुर, विमल कुमार निषाद फरार चल रहे हैं। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: हलाल सर्टिफिकेट बांटने वाली कंपनियों पर यूपी एसटीएफ की निगाहें हुईं टेढ़ी, चेन्नई, मुबई और दिल्ली जाएगी टीम
