50 करोड़ की चरस ले जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

महाराजगंज, अमृत विचार। जिले के कोल्हुई क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने 50 करोड़ रुपये मूल्य की चरस बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने बताया कि कोल्हुई इलाके में पुलिस ने गश्त के दौरान नेपाल से गोरखपुर की तरफ जा रही दो लग्जरी कारों को शक होने पर रोका और उनकी तलाशी ली। 

इस दौरान दोनों गाड़ियों से अवैध रूप से ले जायी जा रही कुल 88.5 किलोग्राम चरस बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रुपये बतायी जाती है। कार सवार अर्जुन सिंह, चंद्रशेखर और सोनू गुप्ता नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। 

ये भी पढ़ें -उन्नाव पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, जमीन पर कब्जा करने का लगा है आरोप

संबंधित समाचार