अयोध्या: प्रभारी जिला जज के समायोजन के चलते खाली हुई छह अदालतें

अयोध्या: प्रभारी जिला जज के समायोजन के चलते खाली हुई छह अदालतें

अयोध्या, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के बाद प्रभारी जिला जज द्वारा किए गए समायोजन में जिले की 6 अदालतें खाली हो गईं हैं। जबकि दो रिक्त अदालत पर जज की तैनाती की गई है। 

प्रभारी डीजे अशोक कुमार दुबे की ओर से जारी आदेश में प्रशांत शुक्ला को लघुवाद न्यायाधीश, भव्या तिवारी को सीजेएम, रिचा वर्मा को सिविल जज सीडि तथा आमिर सुहैल को एसीजेएम प्रथम की कोर्ट का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। 

वहीं बलराम दास एसीजेएम द्वितीय, नावेद मुजफ्फर तृतीय, अपर सिविल सीनियर डिवीजन प्रथम पर साक्षी सिंह, तृतीय पर प्रीति गिरी, अतुल पाल सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट, ध्रुव सिंह सिविल जज सदर ,अमित कुमार यादव जेएम प्रथम, प्रत्यूष आनंद मिश्र जेएम तृतीय और अभिषिक्ता यादव को सिविल जज हवेली की कोर्ट पर तैनात किया गया। 

इस समायोजन से एसीजेएम तृतीय तथा अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन रिक्त की रिक्त पर पीठासीन अधिकारी नियुक्त हुए हैं। इसके चलते अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रथम,  द्वितीय, तृतीय ,षस्टम और नवम तथा ग्राम न्यायालय मिल्कीपुर की अदालत रिक्त हो गईं हैं।

यह भी पढ़ें:-नोएडा: किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में चौकीदार को तीन साल की सजा