लखनऊ: वीआईपी मूवमेंट के लिए सड़क पर पानी का हो रहा था छिड़काव, स्कूटी फिसली और हो गया बड़ा हादसा...
लखनऊ। राजधानी में वीआईपी मूवमेंट के लिए सड़क पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था। एंटी स्मोक व्हीकल से पूरी सड़क पानी से तर बतर थी, तभी वहां पर स्कूटी सवार मां बेटी गुजरीं, उन्होंने एक गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया तो आगे एक और गाड़ी थी जिसके कारण स्कूटी सवार युवती को ब्रेक लगाना पड़ा जिससे सड़क पर पानी भरा होने के कारण स्कूटी फिसल गई और स्कूटी पर बैठी युवती की मां सड़क पर गिर गईं और गाड़ी के नीचे आ गईं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, और सड़क पर चीख-पुकार मच गई।
बता दें कि हुसैनाबाद निवासी राहिला (60) दोनों बेटियों फरीन और अरोमा के साथ शापिंग मॉल में जाने के लिए निकली थीं। फरीन की स्कूटी पर राहिला बैठीं थीं जबकि अरोमा उनके पीछे अपनी स्कूटी लेकर चल रही थीं। इसी बीच हजरतगंज में पानी का बौछार करती एक गाड़ी से आगे निकलने के चक्कर में फरीन की स्कूटी फिसल गई और राहिला गांड़ी के नीचे आ गईं जिससे उनकी जान चली गई। मां की हालत देख दोनों बेटियां अवाक रह गईं औ्र रोने लगीं। वहीं इतना बड़ा हादसा देख राहगीर भी चौक गए।
वहीं हादसे के बाद गाड़ियों के पहिए थम गए और लोग गाड़ियां छोड़कर मदद के लिए दौड़ पड़े। मल्टी लेवल पार्किंग के पास पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी भी मौके पर आ गए और ट्रैफिक को रूकवा दिया। आनन-फानन में एम्बुलेंस बलाई गई और राहिला व उनकी बेटी फरीन को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं हादसे के बाद वाहन का चालक सड़क पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस वहां से नगर निगम के आरआर विभाग पहुंची और दूसरे ड्राइवर को बुलवाकर गाड़ी को हजरतगंज कोतवाली पहुंचाया।
इस बीच वहां आधे घंटे तक जाम लगा रहा। धीरे धीरे पुलिस ने जाम खुलवाया। वहीं दुखद बात ये रही कि हादसे के बाद हजरतगंज की सड़क खून से सन गई। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को पेपर से ढंक दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली राहिला की बेटी फरीन पढ़ाई कर रही है जबकि बेटी आरोमा आईटीआई में इंस्ट्रक्टर हैं। वहीं राहिला के दोनों बेटे अनस व आसिफ व्यापार करते हैं। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को देवोत्थान एकादशी और तुलसी विवाह की दी बधाई
