लखनऊ: एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की मौत के मामले में कोच की भी लापरवाही आई सामने!, FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। राजधानी में बीते दो दिन पहले गोमती नगर क्षेत्र के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की सड़क सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में कोच की भी लापरवाही सामने आई है। गुरुवार को कोच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जनेश्वर मिश्र पार्क के स्थानीय दुकानदार की शिकायत पर गोमती नगर थाने में दर्ज हुई इस FIR में अवध एकेडमी क्लब के कोच दिव्यांश अरोड़ा और गौरव पर का नाम शामिल है। 

गोमती नगर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों कोच पर आईपीसी की धारा 268/ 336 और 283 के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों पर आरोप है कि बिना अनुमति के जनेश्वर मिश्र पार्क के आसपास स्केटिंग सिखा रहे थे। जिसमें एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के 10 साल के बेटे को एक कार रौंद कर चली गई थी और उसकी मौत हो गई थी। बता दें कि इस मामले में स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में छात्र पर जानलेवा हमला, दो छात्र गुटों में हुई जमकर मारपीट

संबंधित समाचार