UP news : महाराजगंज में 49 करोड़ रुपए कीमत के मादक पदार्थ बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

महाराजगंज, अमृत विचार। जिले में नेपाल सीमा क्षेत्र से लगते इलाके में करीब 49 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ (चरस) बरामद किये गये और चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि सोनौली थाना क्षेत्र के भगवानपुर पिपरहिया मार्ग पर बृहस्पतिवार रात महराजगंज के संतोष पासवान, दीपक मिश्रा, रामअवतार यादव और संजय यादव एक कार से आते दिखे, तभी पुलिस ने जांच के लिए उन्हें रोक लिया। 

उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी की तलाशी के दौरान 85 पैकेट में 85 किलोग्राम चरस बरामद की गई और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 49 करोड़ रुपये आंकी गयी है। एसपी ने बताया कि तस्करों से पूछताछ की जा रही है और चारों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 समेत अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। 

ये भी पढ़ें -भ्रष्टाचार के आरोप में नोएडा प्राधिकरण का लेखपाल निलंबित

 

संबंधित समाचार